प्रदीप द्विवेदी (व्हाट्सएप- 8302755688). बॉलीवुड में टैलेंट के लिए अभिनव अवसर है- फिल्मसिटी कॉलिंग! यह फिल्मसिटी टेलीफिल्म्स लिमिटेड के तहत एक टैलेंट हंट है, जिसमें एमएंडई, बोले तो…. मीडिया और एंटरटेनमेंट है, मतलब…. दर्शकों का मनोरंजन करना और सामाजिक उत्तरदायित्व को ध्यान में रखते हुए अपने शेयरधारकों को अच्छा रिटर्न देना.
यह जानकारी देते हुए कंट्री डायरेक्टर डॉ. शेख आईए ने बताया कि एफसीसी मूल रूप से एक मीडिया प्रोडक्शन हाउस है, जिसका उद्देश्य बॉलीवुड के लिए…. एक- विभिन्न भारतीय भाषाओं में फीचर फिल्मों का निर्माण. दो- सैटेलाइट चैनलों के लिए टीवी कार्यक्रमों का निर्माण. तीन- ओटीटी प्लेटफॉर्म के लिए वेब सीरीज का निर्माण. चार- नए प्रतिभाशाली कलाकारों के लिए- स्टैंडअप कॉमेडी, सिंगिंग और अभिनय, ऑडिशन के आधार पर चैनलों के लिए सॉफ्टवेयर का निर्माण. पांच- एफसीसी के रूप में एफटीएल अपना ओटीटी क्रिएट कर रहा है, जिसकी मदद से सदस्यता लेकर दुनिया भर से फिक्शन और गैर-फिक्शन कंटेंट का अंतहीन स्ट्रीमिंग का आनंद लिया जा सकेगा.
यही नहीं, जल्दी ही- एफसीसी आईपीओ के लिए भी तैयार है!