प्रसिद्ध गजल सिंगर आदित्य लंगेह से मुलाकात होगी- 23 जुलाई 2021, रात 8 बजे! मुंबई (व्हाट्सएप-7597335007). पल-पल इंडिया की अभिनव पहल- गजल की बात…. लाइव म्यूजिक सीरीज शुरू हो चुकी है और प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को भारतीय समयानुसार रात 8 बजे पल-पल इंडिया यूट्यूब चैनल पर इस शो को लाइव देखा जा सकता है. गजल की बात सीरीज में 23 जुलाई 2021, रात 8 बजे दर्शक प्रसिद्ध गजल सिंगर आदित्य को देखेंगे, सुनेंगे. बचपन से ही संगीत के बीच रहे ऑल इंडिया रेडियो (गजल) 2014 के राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता आदित्य जम्मू-कश्मीर से मुंबई आए तो उनकी प्रतिभा को भी प्रशंसकों ने संवरते देखा है. वर्ष 2019 में एल्बम जारी हुआ…. आइना-ए-गजल है, तो फिल्म शादी के पतासे से बॉलीवुड में डेब्यू किया.इसकी प्रस्तुति को लेकर बज़्म की फाउंडर और देश की प्रसिद्ध पोएटिक प्रोफेसर डॉ अमिता परशुराम का कहना है कि- मैं इसमें सभी दर्शकों का स्वागत करती हूं, मुझे बेहद खुशी है कि पल-पल इंडिया न्यूज चैनल ने गजल की बात सीरीज के लिए मुझे दावत दी है, जिसमें हम गजल के बारे में बातें करेंगे और बहुत ही दिलचस्प गूफ्तगू होगी, मेरे पसंदीदा गजल गाने वालों के साथ. इसके अलावा गजल से जुड़ी, गजल गायकी से जुड़ी कुछ बातें जो मेरे दिल में हमेशा रहती है, आप तक पहुचाउंगी. आदित्य को शुक्रवार, 23 जुलाई 2021 यहां देख सकेंगे…. https://www.youtube.com/watch?v=lRr6A-VFRDg