Image default
Editor's Picks

श्रेया घोषालः बेबी श्रेयादित्य आ रहा है!

मुंबई. फेमस सिंगर श्रेया घोषाल ने अपने फैंस के साथ खुशखबरी शेयर की है कि- बेबी श्रेयादित्य आ रहा है. शीलादित्य और मैं इस खबर को आप लोगों के साथ साझा करके रोमांचित हैं. अपनी जिंदगी के नए चैप्टर की शुरुआत के साथ आप सभी के प्यार और आशीर्वाद की जरूरत है!
श्रेया ने 4 मार्च 2021 को सवेरे एक ट्वीट किया और बताया कि- वो जल्दी मां बनने वाली हैं.
याद रहे, वर्ष 2015 में श्रेया घोषाल ने अपने ब्वॉयफ़्रेंड शिलादित्य मुखोपाध्याय से शादी की थी, जो बंगाली रीति-रिवाज से हुई थी. उनका यह पहला बच्चा है.
जाहिर है, उनके फैंस इस खबर से खुश और बॉलीवुड के सेलिब्रिटी सहित उनके फैंस उन्हें बधाई दे रहे हैं, शुभकामनाएं दे रहे हैं.
श्रेया ने महज चार साल की उम्र से ही गाना शुरू कर दिया था, लेकिन टीवी शो सारेगामापा से उन्हें बड़ा मौका मिला, तो सफलता के सारे रास्ते उनके लिए खुल गए. श्रेया ने निर्देशक संजय लीला भंसाली की फिल्म देवदास से डेब्यू किया था, जिसमें उनका गाया गाना- बैरी पिया… सुपरहिट हुआ था. इसके बाद से तो वे बाॅलीवुड में कामयाबी का परचम लगातार लहरा रही हैं!

Related posts

Population is not a Joke! says Celebs

BollywoodBazarGuide

There is more struggle in films: Angad Hasija

BollywoodBazarGuide

Human trafficking, especially sex trafficking is an ugly spot on the world: Margo Cooper

BollywoodBazarGuide

Leave a Comment