अजय देवगन के डिजिटल डेब्यू वेब सीरीज रुद्र द एज ऑफ डार्कनेस का ट्रेलर रिलीज हो गया है और यह दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है. इसकी लोकप्रियता का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है कि यूट्यूब पर इसे दस लाख व्यूवर्स प्रतिघंटे की रफ्तार से देख रहे हैं.
यही नहीं यह मीडिया में भी धमाल मचा रहा है…. आज तक- सीरीज में अजय एक बार फिर कॉप लुक में नजर आ रहे हैं. हालांकि इस बार उनका ये कॉप लुक थोड़े अलग रंग लिए हुए है, जिसे ट्रेलर में साफ देखा जा सकता है. इंटेंस म्यूजिक, डार्क बैकग्रांउड, सस्पेंस और खून-खराबे से भरी इस रोमांचक वेब सीरीज पर लोगों ने पॉजिटिव रिस्पॉन्स भी देना शुरू कर दिया है…..
टाइम्स नाउ डिजिटल- अजय देवगन ने शेयर किया ट्रेलर…. अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर रुद्रा का ट्रेलर (Rudra the edge of darkness) भी शेयर किया है। ट्रेलर के साथ अजय देवगन ने लिखा, ‘रोशन और अंधेरे के बीच की लकीर, जहां पर मैं रहता हूं। रुद्रा जल्द आ रहा है।’
अमर उजाला- ‘सारा सिस्टम ही जुमलों पर चल रहा है’ जैसे झन्नाटेदार डॉयलॉग के साथ रिलीज हुआ अजय देवगन की पहली वेब सीरीज ‘रुद्र’ का ट्रेलर इस सीरीज का इंतजार कर रहे लोगों को और बेताब करने वाला है. हिंदी सिनेमा के सबसे लोकप्रिय खाकी वर्दी वाले किरदार ‘सिंघम’ के बाद अजय देवगन इस बार बिना वर्दी वाले पुलिस अफसर बनने जा रहे है. सीरीज सिर्फ छह एपीसोड की है और इसके हर एपीसोड में रुद्र एक नए अपराधी की तलाश करता नजर आएगा. सीरीज के ट्रेलर में एशा देओल, राशि खन्ना, अतुल कुलकर्णी और अश्विनी कलसेकर जैसे कलाकार भी ध्यान खींचने में सफल रहे!