मुंबई (WhatsApp- 7597335007). प्रसिद्ध लेखक, संगीत निर्देशक, सिंगर, एंकर, आरजे, एस्ट्रोलॉजर कामिनी खन्ना के लिए वर्ष 2020 कामयाबी का संदेश लेकर आ रहा है!
उनके जन्मदिन के अवसर पर उन्हें bollywoodbazarguide.com की ओर से स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया. इस मौके पर काॅमेडी किंग कृष्णा, फेमस एक्टर विनय आनंद, फेमस एक्ट्रेस रागिनी खन्ना, बाॅलीवुड बाजार गाइड की ग्रुप एडिटर अनिता, एडिटर रिदम, पल-पल इंडिया के संपादकीय निदेशक प्रदीप द्विवेदी, फेथ सर्जिकल के एसएन पांडे सहित ग्लैमर वल्र्ड के अनेक सितारे मौजूद थे.
कामिनी खन्ना के लिए 2020 का वर्षफल उन्नति और सफलता का संदेश लेकर आ रहा है. जहां इस वर्ष उनकी मनोकामनाओं की पूर्ति होगी, वहीं घर-परिवार में भी उत्सव के कई अवसर आएंगे. उन्हें तो सफलता मिलेगी और देश-विदेश में लोकप्रियता हांसिल होगी ही, संतान की कामयाबी भी उत्साहित करेगी.
कामिनी खन्ना के लिए इस वर्ष गीत-संगीत और लेखन-निर्देशन के क्षेत्र में उपलब्धियां हांसिल करने के कई अवसर आएंगे!
next post