
मुंबई. सत्य परेशान हो सकता है, पराजित नहीं, वरना सहना हमारे डीएनए में नहीं है, हम महाराणा प्रताप और छत्रपती शिवाजी महाराज के दीवाने है, हम राष्ट्रधर्म निभाना जानते हैं, इस देश के लिए, स्वाभिमान के लिए, हमने प्राणों की आहुती दी है, हमने शीश झुकने की जगह, शीश कटवाना सीखा है, यह कहना है श्री राजपूत करणी सेना राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष भंवर सिंह का, जो पिछले दिनों मुंबई आए थे.

अपने इस मुंबई प्रवास में राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष भंवर सिंह ने समाज से जुड़े विभिन्न व्यक्तियों और संगठनों से भेंट की और समाज तथा देशहित में एकजुट होने का आव्हान किया.
राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष भंवरसिंह श्री राजपूत करणी सेना मुंबई के कार्यालय भी गए और वहां के विविध कार्यों और कार्यक्रमों की जानकारी ली.
