प्रदीप द्विवेदी. कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनियाभर में डर का वातावरण है, लेकिन विश्वास रखें, इस महामारी से दुनिया खत्म नहीं होगी. आपके हाथ की जीवन रेखा बताती है कि आपकी पूर्ण आयु कितनी है? यह आयु ईश्वर द्वारा हमें प्रदान की गई है, इसलिए कोरोना वायरस से डरने की नहीं, लेकिन सतर्क रहने की जरूरत है, ताकि पूर्ण आयु से पहले कुछ हो न जाए?
अपनी पूर्ण आयु निशुल्क जानने के लिए अपना नाम, अपने दोनों हाथ की रेखाओं के फोटो सहित, व्हाट्सएप- 7597335007 और ईमेल- ppindia20@gmail.com पर भेजें. महामारी के ज्ञात खतरों से हमें हमारी सावधानी बचाती है, तो अज्ञात खतरों से ईश्वर हमारी रक्षा करता है.
इसलिए, कोरोना वायरस के कुप्रभाव से बचने के लिए स्वास्थ्य के विभिन्न नियमों और निर्देशों का पालन करें तथा जिस भी ईश्वर में हमारी आस्था हो, उस ईश्वर का सच्चे मन से स्मरण करें.
किसी व्यक्ति के हाथ की जीवन रेखा उसकी पूरी उम्र का प्रतिनिधित्व करती है, लेकिन कई बार जीवन में घात भी आती है. यह घात जन्म कुंडली के कमजोर योग, वर्षफल, अकारक दशा-अंतरदशा, प्रतिकुल ग्रह गोचर आदि के कारण हो सकती है, लेकिन, यदि अच्छा वक्त नहीं ठहरता है तो खराब समय भी रूकता नहीं है, लिहाजा अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.यदि आप सितारों के समीकरणों पर भरोसा करते हैं, तो मान लें कि गुजरते समय के साथ कोरोना वायरस कमजोर हो जाएगा, परन्तु तब तक अपने हाथ की जीवनरेखा की रक्षा करना आपकी जिम्मेदारी है!