Image default
Today

कोरोना वायरस से घबराएं नहीं, यहां अपनी पूर्ण आयु निशुल्क जानें!

प्रदीप द्विवेदी. कोरोना वायरस महामारी के कारण दुनियाभर में डर का वातावरण है, लेकिन विश्वास रखें, इस महामारी से दुनिया खत्म नहीं होगी. आपके हाथ की जीवन रेखा बताती है कि आपकी पूर्ण आयु कितनी है? यह आयु ईश्वर द्वारा हमें प्रदान की गई है, इसलिए कोरोना वायरस से डरने की नहीं, लेकिन सतर्क रहने की जरूरत है, ताकि पूर्ण आयु से पहले कुछ हो न जाए?

अपनी पूर्ण आयु निशुल्क जानने के लिए अपना नाम, अपने दोनों हाथ की रेखाओं के फोटो सहित, व्हाट्सएप- 7597335007 और ईमेल- ppindia20@gmail.com पर भेजें. महामारी के ज्ञात खतरों से हमें हमारी सावधानी बचाती है, तो अज्ञात खतरों से ईश्वर हमारी रक्षा करता है.

इसलिए, कोरोना वायरस के कुप्रभाव से बचने के लिए स्वास्थ्य के विभिन्न नियमों और निर्देशों का पालन करें तथा जिस भी ईश्वर में हमारी आस्था हो, उस ईश्वर का सच्चे मन से स्मरण करें.
किसी व्यक्ति के हाथ की जीवन रेखा उसकी पूरी उम्र का प्रतिनिधित्व करती है, लेकिन कई बार जीवन में घात भी आती है. यह घात जन्म कुंडली के कमजोर योग, वर्षफल, अकारक दशा-अंतरदशा, प्रतिकुल ग्रह गोचर आदि के कारण हो सकती है, लेकिन, यदि अच्छा वक्त नहीं ठहरता है तो खराब समय भी रूकता नहीं है, लिहाजा अच्छे समय का सद्उपयोग करें और खराब समय में सतर्क रहें.यदि आप सितारों के समीकरणों पर भरोसा करते हैं, तो मान लें कि गुजरते समय के साथ कोरोना वायरस कमजोर हो जाएगा, परन्तु तब तक अपने हाथ की जीवनरेखा की रक्षा करना आपकी जिम्मेदारी है!

Coronavirus attacks won’t end the world….

Mumbai (WhatsApp- 9372086563). Coronavirus attacks won’t end the world. But it can affect the Stars of the world. The lifelines on the hands of people suggest that their world will not end with the Corona virus attack, but that does it mean that we should be careless about it?The lifeline of a person’s hand represents his or her full age, but many times in life there is also a Ghat. This Ghat can be caused by a weak horoscope or due to the planetary transit.Therefore, it is not necessary to consider the lifeline as full age.There are two ways to avoid ambush, First – do good deeds and worship your God regularly and secondly – take care of your life, follow the rules of safety.To prevent coronavirus attack, follow the lockdown completely, take care of cleanliness and must maintain social distance.If you trust the equations of stars, then assume that the corona virus will also weaken over time, but it is your responsibility to protect the lifeline of your hand until then!

Related posts

नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं…

BollywoodBazarGuide

प्रदीप द्विवेदी…. आज का दिन!

BollywoodBazarGuide

Happy wedding anniversary… Pranita-Anil Tuli!

BollywoodBazarGuide

Leave a Comment