Image default
Editor's Picks

निकेश ताराचंद जैन को एफएमबीएएफ इंटरनेशनल अवार्ड प्रदान किया गया!

मुंबई. वर्ष 2020-21 समारोह मे पुलिस कमिश्नर आईपीएस कृष्ण प्रकाश, डॉक्टर अनिल नायर, फैशन सेलिब्रिटी बाॅलीवुड अर्चना कोच्चर और बॉलीवुड कॉमेडी एक्टर वीआईपी ने निकेश ताराचंद जैन माधानी को बेस्ट प्रोड्यूसर, फाइनेन्सर एवं बिजनेस फाइनेंशियल एडवाइजर का अवार्ड देकर सम्मानित किया.
उल्लेखनीय है कि निकेश ताराचंद जैन माधानी मुंबई के जाने-माने निर्माण निर्माता हैं. उन्होंने हाल ही में पीएमएलए ईडी की धारा सेक्शन-45 को सुप्रीम कोर्ट मे चुनौती देकर धारा को रद्द करवाया है, जो नए कानून में एक इतिहास बन गया है.
निकेश ताराचंद जैन माधानी बिल्डर, गोल्ड, कपड़े आदि के व्यवसायी एवं फाइनेन्सर हैं.
बॉलीवुड में उन्होंने माधानी एंटरप्राइज नाम से यू ट्यूब चैनल को लांच किया है. कोरोना महामारी जैसे वक्त में कई म्यूजिक वीडियो को अपने माधानी एंटरप्राइज में काजल म्यूजिक, अल्फा रिकार्ड्स के साथ मिलकर नए गानों को लांच किया है.
आनेवाले समय में वे केएमजीसी कुणाल मंडल के साथ मिलकर एक नया ओटीपी चैनल लांच कर रहे हैं एवं कई नए चेहरों को मौका देंगे!

Related posts

Adnan Khan: I mostly get to play positive roles, but The Rage-Over Injustice let me play a character having grey shades, something that I always wanted to explore

BollywoodBazarGuide

वेदांत नागपालः जीना हर पल है, ये दरवाजे हैं….

BollywoodBazarGuide

प्रदीप द्विवेदीः भुलक्कड़ पीयूष की नहीं भूलने लायक काॅमेडी!

BollywoodBazarGuide

Leave a Comment