Image default
Editor's Picks

प्रदीप द्विवेदी…. कैसा रहेगा वर्ष 2020?

कैसा रहेगा वर्ष 2020? यह जानने की उत्सुकता सभी को है और सभी अलग-अलग माध्यमों से यह जानकारी भी प्राप्त कर रहे हैं, लेकिन किसी भी एक विधि से संपूर्ण जानकारी नहीं मिल सकती है, क्योंकि जहां ग्रहों का गोचर अपना सार्वजनिक असर दिखाता है, तो व्यक्ति विशेष की जन्म कुंडली की दशा-महादशा, वर्षफल भी अपना प्रभाव दिखाते हैं!

यदि आप अंकशास्त्र में भरोसा करते हैं तो वर्ष 2020 राहु के प्रभाव वाला वर्ष है? जिनके राहु कारक है उन्हें लाभ होगा तो जिनके राहु अकारक है उन्हें सतर्क रहने की जरूरत है!

राहु के प्रभाव से वर्ष 2020 के दौरान जहां रहस्यमयी घटनाएं, गतिविधियां होंगी, वहीं गुप्त शत्रुओं, षडयंत्रों आदि का बोलबाला रहेगा?
देवी सरस्वती की आराधना सुरक्षा कवच का कार्य करेगी!

व्यक्ति विशेष के लिए 2020 कैसा रहेगा यह जानने का सबसे सरल तरीका है कि- याद करें, 2011, 2002, 1993, 1984, 1975 आदि वर्ष कैसे गुजरे थे? तकरीबन वैसा ही गुजरेगा 2020 का साल!

*कैसा रहेगा वर्ष 2020?

http://www.palpalindia.com/aajkadin.php

Related posts

New year, new beginnings!

BollywoodBazarGuide

अरुण मंडोला…. मैंने भगवान लक्ष्मण के किरदार के माध्यम से अपनी यह इच्छा पूरी की है!

BollywoodBazarGuide

Ignore and move on: Celebs on Cyberbullying

BollywoodBazarGuide

Leave a Comment