Image default
Entertainment

कार्तिक आर्यन… अपने पसंदीदा लोगों के साथ काम करना चाहता हूं!


मध्यप्रदेश में मध्य दर्जे के शहर ग्वालियर के रहने वाले कार्तिक आर्यन की पैदाइश और लालन-पालन इसी शहर में हुआ। कार्तिक ने अपनी एक्टिंग की शुरूआत लव रंजन की फिल्म ’प्यार का पंचनामा’ (2011)  के साथ की जो अच्छी खासी हिट साबित हुई।

’प्यार का पंचनामा’ (2011) हिट होते ही लव रंजन ने कार्तिक आर्यन को लेकर एक और फिल्म ’आकाशवाणी’ (2013) बनाई लेकिन इसे ऑडियंस ने ज्यादा पसंद नहीं किया। इसके बाद निर्माता-निर्देशक सुभाष घई की ’कांचीः द अनब्रेकेबल’ में कार्तिक आर्यन नजर आए  लेकिन बदकिस्मती से यह भी फ्लॉप रही।

लव रंजन के सथ कार्तिक आर्यन की तीसरी फिल्म ’प्यार का पंचनामा-2’ (2015) इसके पहले भाग से कहीं ज्यादा बड़ी सफल साबित हुई। इसके साथ कार्तिक ने इस इंडस्ट्री में अपने पांव जमा लिए। अश्विनी धीर द्वारा निर्देशित ’गेस्ट इन लंदन’ (2015) में कार्तिक, बेहद खूबसूरत कीर्ति खरबंदा के अपोजिट नजर आए लेकिन फिल्म कब आयी, कब चली गई, पता ही नहीं चल सका।

इसके बाद कार्तिक आर्यन के कैरियर की सबसे बड़ी हिट ’सोनू की टीटू की स्वीटी’ (2018) आ गई। इसमें कार्तिक आर्यन और नुसरत भरूचा की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री देखते ही बनती थी।  ’सोनू की टीटू की स्वीटी’ (2018) के धुआंधार 100 करोड़ से ज्यादा की कमाई करने के बाद अचानक बॉलीवुड ने कार्तिक को हाथों हाथ उठा लिया।

’सोनू की टीटू की स्वीटी’ (2018) के बाद कार्तिक की जिंदगी पूरी तरह बदल गई। इसके बाद करण जौहर के शो ’काफी विद करन’,  डब्बू रत्नानी के ’कैलंडर’, मनीष मल्होत्रा के ’फैशन शो’ में कार्तिक को डेब्यू करने के अवसर मिले।

इस साल कार्तिक आर्यन पहली बार, लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित ’लुका छुपी’ (2019) में, कीर्ति सेनन के अपोजिट नजर आए। इस रोमांटिक कॉमेडी में कार्तिक ने मथुरा के एक छोटे लोकल रिपोर्टर गुडडू का किरदार बड़ी खूबसूरती के साथ निभाया था।

कार्तिक आर्यन के लिए ’लुका छुपी’ (2019) का विशेष महत्त्व इसलिए भी रहा क्योंकि बतौर एक्टर इस फिल्म के लिए उन्हें पहली बार अपने शहर ग्वालियर में शूटिंग करने का अवसर मिला।

कार्तिक आर्यन अब तक आधा दर्जन के लगभग फिल्में  कर चुके हैं। वे लगातार अपनी एक्टिंग और चॉकलेट बॉय के लुक से लाखों दर्शकों का दिल जीत रहे हैं। युवा पीढ़ी के दर्शक उन्हें खूब पसंद करने लगे हैं। उनकी फैन फालोइंग दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। उनके फैन्स में लड़के कम और लड़कियों बहुत ज्यादा हैं।

बॉलीवुड की सबसे हॉट और खूबसूरत एक्ट्रेस सारा अली खान तो कार्तिक पर दिलो जान से फिदा हैं। सारा बार बार  कहती रही हैं कि कार्तिक पर उन्हें क्रश है और वह उनके साथ डेट पर जाना चाहेंगी। दोनों के बीच बढ़ती इंटीमेसी को भुनाने के लिए इम्तियाज अली ने उन्हें ’लव आजकल’  के सीक्वल के लिए साइन किया है। इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है।

आजकल जिसे देखो, वह कार्तिक आर्यन के टेलेंट से प्रभावित नजर आ रहा है। हाल ही में अनीस बज्मी और भूषण कुमार ने अपनी क्लासिक रोमांटिक फिल्म के लिए कार्तिक का नाम  फाइनल किया है। इसमें पहली बार वो बेहद खूबसूरत दिशा पटानी के साथ रोमांस करते नजर आ सकते हैं।

इन दिनों कार्तिक आर्यन निर्माता जुनो चोपड़ा और निर्देशक मुहसर अज़ीज़ की ’पति पत्नी और वो’ की रीमेक कर रहे हैं। इसमें वो संजीव कुमार वाला किरदार निभा रहे हैं। इस किरदार में खुद को ढालने के लिए कार्तिक आर्यन ने अपने लुक को पूरी तरह बदला है। इसमें उनके अपोजिट अनन्या पांडे और भूमि पेडनेकर नजर आएंगी। प्रस्तुत हैं कार्तिक आर्यन के साथ की गई बातचीत के मुख्य अंशः

’पति पत्नी और वो’ के रीमेक में आप संजीव कुमार वाला किरदार निभा रहे हैं। संजीव कुमार बेहद गंभीर रहते हुए बेहतरीन टाइमिंग वाली कॉमेडी कर जाते थे। क्या आप वह सब कुछ उसी खूबसूरती के साथ कर सकेंगे ?

अभी तो मैंने उनकी तरह गंभीर व्यक्ति वाला लुक एडॉप्ट किया है जिसके बारे में भूषण कुमार का कहना है कि मेरा यह लुक हर किसी को आश्चर्यचकित कर देगा। जहां तक संजीव कुमार के जैसी परफॉरमेंस की बात है, मुझे लगता है कि अब उनके जैसा परफॉर्म करना किसी के लिए संभव नहीं है लेकिन आज के दौर में उस किरदार की जो रिक्वायरमेंटस है, उन्हें मैं पूरा करने की कोशिश अवश्य करूंगा।

इन दिनों आप किसी न किसी बात को लेकर खबरों में रहते हैं। इसकी एक वजह सारा अली खान भी हैं। जब आप पहली बार उनसे मिले, कैसा महसूस हुआ ?

वह गजब की खूबसूरत और टेलेंटेड हैं। पहली मुलाकात के वक्त मैं उनसे उनकी खूबसूरती की तारीफ भी नहीं कर सका लेकिन उनके काम की जमकर तारीफ की। अब हम पक्के दोस्त बन चुके हैं। सारा मुझे इसलिए अच्छी लगती है कि जो बात उनके मन में होती है वह सबके सामने बोल देती है।

सारा आपके साथ डेट पर जाना चाहती हैं लेकिन उनके डैड का कहना है कि वह उसी शख्स के साथ अपनी बेटी को डेट करने की परमिशन देंगे, जिसके पास ढेर सारा पैसा होगा ?

यदि सारा मेरे साथ डेट पर जाना चाहती हैं तो मैं भी ऐसा ही चाहता हूं लेकिन फिलहाल तो मैं उनके डैड की शर्त को पूरा करने में लगा हुआ हूं। जैसे ही उस शर्त को पूरा कर लूंगा और सारा फ्री होंगी, मैं उनके साथ डेट पर अवश्य जाना चाहूंगा।

लेकिन सारा के बजाए, ’स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2’ से लाइम लाइट में आ चुकी, अनन्या के साथ आजकल आपके अफेयर की खबरें ज्यादा आ रही हैं ?

अनन्या के काम और खूबसूरती से मैं बहुत इम्प्रेस हूं। उनकी मासूमियत ऐसी है कि उनसे इम्प्रेस हुए बिना कोई रह ही नहीं सकता। इन दिनों में अनन्या के साथ, ’पति पत्नी और वो’ का रीमेक कर रहा हूं, इसलिए इस तरह की बातें ज्यादा हो रही हैं जबकि ऐसा कुछ भी नहीं है। बस हम दोनों अच्छे फ्रेंड हैं।

’लुका छुपी’ में आपने लव इन रिलेशनशिप में रहने वाले लड़के का किरदार निभाया था। इस तरह के रिश्तों में कितना विश्वास करते हैं ?

यदि किसी लड़की को मैं डेट कर रहा हूं और उसकी इच्छा लिव इन में रहने की है तो मुझे कोई परेशानी नहीं होगी लेकिन यदि आप मुझसे पर्सनली पूछें तो लिव इन में रहने की जगह मैं शादी कर साथ में रहना ज्यादा पसंद करूंगा क्योंकि पारिवारिक संस्कारों के कारण मैं पूरी तरह शादी मटेरियल हूं।

कहा जा रहा है कि आप ’कॉकटेल 2’ और अनीस बज्मी की फिल्म में नजर आने वाले हैं ?

मेरा सारा फोकस फिलहाल ’लव आजकल’ के सीक्वल और ’पति पत्नी और वो’ के रीमेक पर है और इस बारे में मैं खूब बातें कर सकता हूं। लेकिन मैं दूसरी फिल्मों के बारे में, अभी ज्यादा कुछ बता पाने की स्थिति में नहीं हूं। 

अक्षय कुमार, अजय देवगन, रणवीर सिंह और रनबीर कपूर जैसे कलाकार आज फिल्ममेकिंग के हर पहलू के साथ जुड़े नजर आते हैं। अपनी फिल्म के साथ आपका अटेचमेंट किस लेवल तक होता है ?

फिल्म निर्माण से जुड़े हर शख्स का अपना एक विशेष काम होता है। अभी मैं इतना पुराना नहीं हूं कि फिल्म के हर पहलू के साथ जुड़ सकूं और जुड़ना भी नहीं चाहता क्योंकि हो सकता है कि मेरा यह जुड़ाव मेरे मेकर और निर्देशक को अच्छा न लगे। इसलिए मैं खुद को सिर्फ स्क्रिप्ट लेवल तक ही शामिल कर पाता हू।

आप लगातार एक ही तरह की लव स्टोरी बेस्ड फिल्में कर रहे हैं। आपको नहीं लगता कि इस तरह कुछ ही दिनों में आप एक खास इमेज में कैद होकर रह जाएंगे ?

नहीं, मुझे ऐसा नहीं लगता। बल्कि मुझे लगता है कि यदि ऑडियंस मुझे इस तरह के किरदार में पसंद कर रही है तो मैं इसी तरह के किरदार ज्यादा करूं पर यदि अलग तरह के किरदार मिले तो उन्हें करते हुए और ज्यादा खुशी होगी।

आप करण जौहर के शो ‘काफी विद करण’ का हिस्सा रह चुके हैं। क्या उनके साथ कोई फिल्म करने के इच्छुक हैं ?

कौन होगा जो उनके साथ काम करना नहीं चाहेगा। उनका प्रोडक्शन हाउस जिस तरह की कॉमर्शियल फिल्में बनाता है, मैं उसी तरह की फिल्में करना चाहता हूं। वह हमेशा से मेरी विश लिस्ट के टॉप में रहे हैं। मैं उन्हें एक इंसान और मेकर के तौर पर सबसे ज्यादा पसंद करता हूं।

और किन किन लोगों के साथ काम करना चाहते हैं ?

मैं उन सभी डायरेक्टर्स और एक्टर्स के साथ काम करना चाहता हूं  जिन्हें शुरू से पसंद करता रहा हूं और जिनका काम मुझे अच्छा लगता रहा है।

बॉलीवुड में आपकी पसंदीदा एक्ट्रेस कौन है ?

करीना कपूर मेरी फेवरेट हैं। उनकी एक्टिंग, ब्यूटी और स्टाइल सब कुछ यूनिक है। मैं उनके साथ कम से कम एक फिल्म करने की ख्वाहिश रखता हूं।

*सुभाष शिरढोनकर

Related posts

Kettan Singh: Not Interested in Bold Content

BollywoodBazarGuide

#Bollywood कान के रोगों से राहत के लिए हनुमान चालीसा के साथ शून्य मुद्रा करें!

BollywoodBazarGuide

‘Yeh Rishtey Hain Pyaar Ke’ : 5 reasons to watch

BollywoodBazarGuide

Leave a Comment