चन्द्रशेखर हाड़ाः कोरोना संकट में सोशल डिस्टेंसिंग ‘शोले’ स्टाइल में….
प्रदीप द्विवेदी. हम हिन्दुस्तानियों की खास अदा है कि हम बड़े-से-बड़े संकट में भी सतर्कता के साथ ठहाका मारना नहीं भूलते? इधर, देश में कोरोना वायरस अटैक के कारण लाॅक डाउन है और लोग घरों में बंद है, लेकिन सोशल डिस्टेंस मेंटेन करते हुए हम अभी भी अकेले उदास नहीं हैं और हंसने का कोई मौका छोड़ते नहीं हैं!
यह माना कि शोले किसी सौ करोड़ के क्लब में शामिल नहीं है, लेकिन उसकी ऐतिहासिक लोकप्रियता के करीब जाना भी किसी पांच सौ करोड़ क्लब की फिल्म के लिए आसान नहीं है? कोरोना संकट के समय भी गब्बर के संवाद ताजा हैं….
गब्बर- कितने आदमी थे?
कोरोना वायरस- सरदार, दो!
गब्बर- और तुम तीन? फिर भी खाली हाथ लौट आए!
कोरोना वायरस- क्या करते सरदार? वे दोनों दूर-दूर खड़े थे और हाथ भी नहीं मिला रहे थे!
बहरहाल, देश के प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट चन्द्रशेखर हाड़ा ने कोरोना संकट के इस दौर में शोले स्टाइल में कैसे देखा है सोशल डिस्टेंसिंग को, यह आप भी देखिए!