प्रदीप द्विवेदी (व्हाट्सएप- 7597335007). पल-पल इंडिया की इस बार की संगीत-संध्या शानदार रही. इसे प्रसिद्ध संगीतकार डाॅ. कमलबीर सिंह जिस खूबसूरती से इंग्लैंड से पेश करते रहे हैं, उतने ही आकर्षक अंदाज में फेमस सिंगर रहमान अली ने इसे गीत-संगीत के दिल के सुरों से सजा दिया. जयपुर के रहमान अली की आवाज का जादू तो संगीत प्रेमियों को लंबे समय से आकर्षित करता रहा ही है, बाॅलीवुड के बड़े-बड़े सितारे उनकी आवाज के प्रशंसक रहे हैं. इस बार संगीत-संध्या में उन्होंने न केवल दिल से कई नगमें सुनाएं, बल्कि अपने बारे में, अपने अनुभव के बारे में भी कई दिलचस्प बाते शेयर की, आइए! देखते हैं,
previous post
next post