Image default
City News

#Jaipur आह्वान की ओर से जयपुर में संगीतमय अवार्ड समारोह

प्रदीप द्विवेदी (व्हाट्सएप- 8302755688) 

आह्वान संस्था की ओर से जयपुर के पिंकसिटी प्रेस क्लब में संगीतमय अवार्ड समारोह 27 अगस्त 2023 की शाम 5.30 बजे आयोजित हो रहा है.
इसमें अनेक फिल्मों में संगीत देनेवाले प्रसिद्ध संगीतकार अली-गनी, जिन्हें हाल ही राज्यस्तरीय पुरस्कार मिला है, की मौजूदगी में कार्यक्रम होगा, जिसमें जयपुर के प्रसिद्ध सिंगर सारेगामापा ज़ीटीवी के रनर-अप सिंगर रहमान अली भी विशेष प्रस्तुति देंगे, यही नहीं, इस अवसर पर अनाथाश्रम के प्रतिभावान बच्चे भी परफॉर्मेंस देंगे.

इस मौके पर विशेष उपलब्धियां हासिल करनेवाली प्रतिभाओं को आह्वान की ओर से सम्मानित किया जाएगा.  

आह्वान संस्था के संरक्षक रमेश ओझा, अध्यक्ष नरेश राय और सचिव नफीस आफरीदी से प्राप्त जानकारी के अनुसार…. समारोह में राजस्थान के जन-स्वास्थ्य अभियात्रिकी एवं भूजल मंत्री डॉ. महेश जोशी मुख्यअतिथि होंगे, राजस्थान लघु उद्योग निगम के अध्यक्ष राजीव अरोड़ा, जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के अध्यक्ष पुखराज पाराशर, राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष एमडी चौबेदार, राजस्थान अनुसूचित जाति वित्त विकास आयोग के उपाध्यक्ष अवधेश दिवाकर, पद्मश्री उस्ताद मोईनुद्दीन खान, पद्मश्री एस शाकिर अली एवं मुख्यमंत्री कार्यालय के विशेषाधिकारी जनाब फारुख आफरीदी विशिष्ट अतिथि होंगे.

#AshokGehlot सरकार क्या मानगढ़ धाम पर फिल्म बनाएगी? गोविंदा निभा सकते हैं गोविंद गुरु का किरदार!

https://palpalindia.com/2022/11/01/rajasthan-ashok-gehlot-government-make-film-on-mangarh-dham-role-of-Govind-Guru-govinda-aamir-khan-bhil-ashram-news-in-hindi-.html

प्रदीप द्विवेदी ने शाहरुख खान की धमाकेदार कामयाबी की भविष्यवाणी 2019 में ही कर दी थी!

क्या अशोक गहलोत सरकार मानगढ़ धाम पर फिल्म बनाएगी? गोविंदा या आमिर खान निभा सकते हैं गोविंद गुरु का किरदार!

Related posts

सांड की आंख को स्टेट जीएसटी से छूट को मंजूरी दी!

BollywoodBazarGuide

सम्राट पृथ्वीराज के सम्मान से जुड़ा मामला बोम्बे हाईकोर्ट पहुंचा!

BollywoodBazarGuide

महाशिवरात्रि पर उपलब्ध विविध धर्म-कर्म जानकारियां….

BollywoodBazarGuide

Leave a Comment