Image default
Editor's Picks

हंसना बीमारी के लिए हानिकारक है? पत्नी और सिगरेट नुकसानदायक नहीं हैं, बस….

अनिता हनीमनी. हंसना सेहत के लिए लाभदायक है, मतलब…. हंसना बीमारी के लिए खतरे की घंटी है, तो आइए, कुछ मजेदार चुटकुले देखें….
इंस्टाग्राम पर लोकप्रियता की ओर बढ़ रही प्रणिता बता रही हैं कि- पत्नी और सिगरेट नुकसानदायक नहीं हैं, बस….

https://www.instagram.com/reel/C3u77kHsyB6/?igsh=MTgwOThldW82bmZ6cQ==

वेट कैसे कम होगा?
पत्नी- मेरा वेट कैसे कम होगा?
पति- अपनी गर्दन को रोजाना दाएं बाएं हिलाती रहो!
पत्नी- किस समय?
पति- जब भी कोई खाने को पूछे!
अलाद्दीन का चिराग….
पति- देखो, मुझे अलाद्दीन का चिराग मिला है!
पत्नी- अरे वाह! आपने उससे क्या मांगा?
पति- मैंने उससे कहा कि वह तुम्हारे दिमाग को 100 गुना और बढ़ा दे!
पत्नी- तो क्या, उसने ऐसा कर दिया?
पति- अरे नहीं रे, वह तो जोर-जोर से हंसने लगा और बोला…. जीरो को किसी से भी गुणा कर दो वह जीरो ही रहेगा!
इसके बाद से…. अलाद्दीन और पति दोनों गायब हैं?

CID सीरियल के ‘डॉ. सालुंखे’ जयपुर के नरेंद्र गुप्ता को मिला लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड!

मुंबई (व्हाट्सएप- 8302755688)

दो दशक से भी ज्यादा समय तक दर्शकों के दिलों पर राज करने वाले टीवी धारावाहिक CID के सभी पात्र आज भी लोगों के दिलों में बसे हुए हैं। इनके किरदार आम लोगों के लिए जीवंत हैं। इनमें जयपुर के रहने वाले नरेंद्र गुप्ता ने भी काफी अहम भूमिका निभाई थी। गुप्ता ने इस अहम किरदार Dr. Salunkhe के जरिए विधि विज्ञान प्रयोगशाला के कामकाज और अहमियत को पूरे देश में स्थापित किया है। इसके लिए उन्हें हाल ही लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया। CID धारावाहिक में Dr. Salunkhe के रूप में गुप्ता ने 10 साल से भी अधिक समय तक फॉरेंसिक एक्सपर्ट की भूमिका निभाई है। सीआईडी के प्रसिद्ध डॉ. सालुंखे का किरदार निभाने वाले नरेंद्र गुप्ता ने सीआईडी के अलावा मौका-ए-वारदात, ऑपरेशन विजय सहित कई सीरियलों में भी काम किया है।

सीआईडी ऑफिसर को केस की लीड देने वाले Dr. Salunkhe ने जयपुर प्रवास के दौरान खास खबर कार्यालय में अपने किरदार और जीवन के अनछुए पहलुओं पर खुलकर बात की। उन्होंने इस दौरान अपने अनुभव साझा करते हुए कला प्रेमियों को कई सुझाव भी दिए। नरेंद्र गुप्ता ने CID नाटक के अलावा कई फिल्मों में भी अभिनय से दर्शकों को लुभाया है। उनका पूरा इंटरव्यू देखें…

#Bollywood मीनू धवन का ‘चोर साले’ से डेब्यू!

मुंबई (व्हाट्सएप- 8302755688)

मीनू धवन (व्हाट्सएप- 7710919889) को बचपन से ही फिल्मी दुनिया आकर्षित करती रही, कई दोस्त, रिश्तेदार, परिचित बॉलीवुड के सितारे हैं, लेकिन…. उन्होंने, जब लोग रिटायर होकर काम करना बंद कर देते हैं, उस उम्र में एकदम नई टीम के साथ ‘चोर साले’ से डेब्यू किया है.
चोर साले वेब सीरीज अभी रिलीज हुई है, जिसमें मीनू धवन रईस महिला की भूमिका में नजर आ रही हैं.
चोर साले वेब सीरीज क्राइम की दुनिया की जरा हट कर कहानी है, देखें….

https://www.youtube.com/watch?v=mylj1zP9Oqw

CHOR SAALE | New Web series | EP1 | The Introduction of Chor

https://www.youtube.com/watch?v=mylj1zP9Oqw

Team : Cinematographer- uttkarsh_ghogale / Jaybhosale, Story Writing- Jay Bhosale, Casting – Jay Bhosale real_joker_austin_ oggyyyyyyyyyy @yusuflifestyle @thenameis.umesh_official @khageshsharmaji @_vaishu_sonawane0722 @gozmit_001 @saurabhgarje2403 @non_actor_28 @_its_akku_00 , Mix Master – @arc9production DI – @shreyas.bhingarde Posters – @shreyasnaik11 / @imagic_hub , Video Edit – @khageshsharmaji / @arc9production

#webseries #CHORSAALE #trending

एस्ट्रोम्यूजिक ! हृदय की बेचैनी दूर करने के लिए सुने- तोरा मन दर्पण कहलाए, भले बुरे सारे कर्मों को देखे और दिखाए!

प्रदीप द्विवेदी (ज्योतिर्संगीत). सदियों से मानव जीवन में संगीत की महत्वपूर्ण भूमिका रही है, जहां सकारात्मक संगीत व्यक्ति को प्रेरणा दे सकता है, उत्साहित कर सकता है, उम्मीद जगा सकता है, वहीं नकारात्मक संगीत व्यक्ति को निराश कर सकता है, उदासी दे सकता हैे, बेचैन कर सकता है!
किसी व्यक्ति के लिए कौन सा संगीत सकारात्मक है और कौन सा नकारात्मक है, यदि यह जान लिया जाए तो जीवन के मधुर सुर साधे जा सकते हैं?
भारत में संगीत के जन्म की अनेक कथाएं हैं, संगीत की रचना शिव ने की, जिनसे नारद ने संगीत सीखा और भूलोक को सिखाया!
ज्योतिष और संगीत का गहरा रिश्ता है, क्योंकि विभिन्न रागों का जन्म अलग-अलग नक्षत्रों में हुआ है, इसलिए ये राग व्यक्ति विशेष के जन्म नक्षत्र के सापेक्ष सकारात्मक या नकारात्मक प्रभाव डालते हैं?
आजकल हृदय की बेचेनी, हृदय रोग आम हैं, ऐसे में राग दरबारी संगीत सुनना लाभदायक है, यही नहीं, राग दरबारी सुनने से एकाग्रता, बौद्धिक क्षमता, सोचने-समझने की शक्ति भी बढ़ती है!
हृदय की बेचैनी खासकर रात के समय बढ़ जाती है, ऐसे में मध्यरात्रि में गाए जानेवाले राग दरबारी पर आधारित गीत- तोरा मन दर्पण कहलाए, भले बुरे सारे कर्मों को देखे और दिखाए, सुनना हृदय रोग में लाभदायक है….
गाना: तोरा मन दर्पण कहलाये….
चित्रपट: काजल
संगीतकार: रवि
गीतकार: साहिर लुधियानवी
गायिका: आशा भोसले

प्राणी अपने प्रभु से पूछे किस विधि पाऊँ तोहे,
प्रभु कहे तु मन को पा ले, पा जयेगा मोहे!
तोरा मन दर्पण कहलाए, तोरा मन दर्पण कहलाए
भले बुरे सारे कर्मों को, देखे और दिखाये
तोरा मन दर्पण कहलाए, तोरा मन दर्पण कहलाए
मन ही देवता, मन ही ईश्वर, मन से बड़ा न कोय
मन उजियारा जब जब फैले, जग उजियारा होय
इस उजले दर्पण पे प्राणी, धूल न जमने पाये
तोरा मन दर्पण कहलाए, तोरा मन दर्पण कहलाए
सुख की कलियाँ, दुख के कांटे, मन सबका आधार
मन से कोई बात छुपे ना, मन के नैन हज़ार
जग से चाहे भाग लो कोई, मन से भाग न पाये
तोरा मन दर्पण कहलाए, तोरा मन दर्पण कहलाए
तन की दौलत ढलती छाया मन का धन अनमोल
तन के कारण मन के धन को मत माटि मेइन रौंद
मन की क़दर भुलानेवाला वीराँ जनम गवाये
तोरा मन दर्पण कहलाए, तोरा मन दर्पण कहलाए!
https://www.youtube.com/watch?v=c44Ah24hr9M

एस्ट्रोम्यूजिक! मन की उदासी दूर करने के लिए प्रदोषकाल में सुने- हमको मन की शक्ति देना….

एस्ट्रोम्यूजिक! मन की उदासी दूर करने के लिए प्रदोषकाल में सुने- हमको मन की शक्ति देना….

प्रदीप द्विवेदी (ज्योतिर्संगीत). इंसान के जीवन में कई बार ऐसा समय आता है जब मन कमजोर पड़ जाता है, मन उदास हो जाता है, कई बार व्यक्ति सूर्यास्त होते ही बेचैनी महसूस करता है, ऐसे समय में प्रदोषकाल में- हमको मन की शक्ति देना…. गीत सुने, जीवन में नई ऊर्जा का संचार होगा!
संगीत के जानकार बताते हैं कि हमको मन की शक्ति देना…. गीत केदार राग पर आधारित है, जो रात्रि के प्रथम प्रहर- प्रदोषकाल में सुना जाता है, अर्थात सूर्यास्त के बाद लगभग तीन घंटे का समय यह गीत सुनने के लिए बेहतर समय है….

हम को मन की शक्ति देना, मन विजय करें….

फिल्म- गुड्डी
संगीतकार- वसंत देसाई
गीतकार- गुलजार
सिंगर- वाणी जयराम
राग- केदार
हम को मन की शक्ति देना, मन विजय करें,
दूसरों की जय से पहले, खुद को जय करें….
भेदभाव अपने दिल से, साफ कर सकें,
दोस्तों से भूल हो तो, माफ कर सकें,
झूठ से बचे रहें, सच का दम भरें,
दूसरों की जय से पहले, खुद को जय करें,
हम को मन की शक्ति देना, मन विजय करें,
दूसरों की जय से पहले, खुद को जय करें….
मुश्किलें पड़े तो हम पे, इतना कर्म कर,
साथ दे तो धर्म का, चलें तो धर्म पर,
खुद पे हौसला रहे, बदी से ना डरें,
दूसरों की जय से पहले, खुद को जय करें,
हम को मन की शक्ति देना, मन विजय करें,
दूसरों की जय से पहले, खुद को जय करें….


Related posts

भाई दूज और रक्षा बंधन!

BollywoodBazarGuide

निर्माता-निर्देशक पिंकू बिश्वास का धारावाहिक…. फिर सुबह होगी, कसौटियों पर खरा उतरने के साथ-साथ लोकप्रिय भी होगा!

BollywoodBazarGuide

आइए! मिलते हैं फेमस गजल सिंगर चंद्रेयी भट्टाचार्य से….

BollywoodBazarGuide

Leave a Comment