Image default
Editor's Picks

कोरोना से आगे निकल कर…. नई उमंग! नई तरंग!!

अनिता. लंबे समय से कोरोना संकट के कारण जिंदगी थम-सी गई थी, सारे कामकाज पटरी से उतर गए थे, लेकिन अब कोरोना से आगे निकल कर जीवन फिर पटरी पर आ रहा है. कोरोनाकाल में ब्यूटी इंडस्ट्री भी ठप्प हो गई थी, लेकिन अब इसकी भी नई शुरूआत हो रही है.
लेकिन, अब मेकअप कलाकारों को सावधानी बरतने के साथ-साथ अपनी सर्वश्रेष्ठ प्रस्तुतियाँ देने की चुनौती का भी सामना करना पड़ रहा है.
जाने-माने प्रोस्थेटिक मेकअप आर्टिस्ट अमोद दोशी ने हिंदी, अंग्रेजी और मराठी की 150 से अधिक फिल्मों में मेकअप किया है.

अमोद दोशी और उनके साथी नई उमंग, नई तरंग, बैनर पर गुजरात, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़ राज्यों के विभिन्न शहरों में अप 2 डेट एकेडमी की ओर से क्रिस्टल कलैक्शन लेकर आ रहे हैं, ताकि इस इंडस्ट्री से जुडे़े युवाओं को नए नाॅलेज के साथ-साथ रोजगार के अवसर भी मिलें.
यह प्रोग्राम देखें और इसका फायदा लें….

Related posts

Bollywood! बॉलीवुड की खबरें….

BollywoodBazarGuide

Twitter still safe for us? Verified accounts hacked!

BollywoodBazarGuide

Ankit Siwach is having the time of his life on his honeymoon!

BollywoodBazarGuide

Leave a Comment