Image default
Entertainment

महानायक अमिताभ बच्चन ने कहा- कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए भारतीय फिल्म ‘थंप’ का चयन होना गर्व का विषय!

गोपेंद्र नाथ भट्ट. सिने जगत में सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ने फ़्राँस में हो रहें 75 वें वार्षिक कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए मलयालम फिल्म के सर्वकालीन महान फिल्मकार जी.अरविंदन गोविंदन की फिल्म ‘थंप’(1978) का चयन होने पर खुशी जाहिर करते हुए अपने ट्विटर हैंडल पर लिखा  है कि यह सुन कर मैं गौरवान्वित  महसूस कर रहा हूँ।
उन्होंने  फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन के निदेशक  शिवेंद्र सिंह डूंगरपुर और उनकी टीम को  इस फ़िल्म के रेस्टोरेशन का दुर्लभ काम करने के लिए बधाई दी है।
उन्होंने कहा कि यह गर्व का विषय है कि फिल्म हेरिटेज फाउंडेशन ने ‘थंप‘ फिल्म के   रेस्टोरेशन के लिए समर्पित होकर काम किया और कांस फिल्म फेस्टिवल के लिए इसका चयन कराने में सफलता हासिल की।
अमिताभ बच्चन ने विश्वास व्यक्त किया  कि भारतीय फिल्म हेरिटेज को बचाने की यात्रा में यह कदम मील का पत्थर साबित होगा।उन्होंने कहा कि ‘थंप’ फिल्म को कांस फिल्म फेस्टिवल में आमंत्रित किया जाना गौरवपूर्ण है ।
उल्लेखनीय है कि 17 से 21 मई तक आयोजित हो रहे कांस फिल्म फेस्टिवल में  थंप फिल्म का प्रीमियर शो 21 मई को होगा।

Related posts

Fans make you who you are, say TV actor…

BollywoodBazarGuide

The uniform gets you into a different mode, says Arjun Bijlani on playing a NSG Commando

BollywoodBazarGuide

बॉलीवुड दैनिक पंचांग, चौघड़िया….

BollywoodBazarGuide

Leave a Comment