जयपुर. राजस्थानी सिनेमा महोत्सव का आयोजन 7 से 13 फरवरी तक जयपुर में किया जाएगा। राजस्थानी सिनेमा विकास संघ के संरक्षक विपिन तिवारी और अध्यक्ष शिवराज गुर्जर ने बताया कि महोत्सव के तहत 7 से 12 फरवरी तक राज्य भर में राजस्थानी सिनेमा की दशा और दिशा पर टॉक शो का आयोजन किया जाएगा । ओटीटी पर राजस्थानी के फिल्मों के प्रदर्शन के साथ ही विभिन्न इलेक्ट्रॉनिक मीडिया चैनल्स पर राजस्थानी फिल्मों के गाने दिखाएं जाएंगे । 13 फरवरी को राजस्थानी सिनेमा में विशेष योगदान के लिए फिल्मकारों-कलाकारों का जवाहर कला केंद्र के रंगायन सभागार में राजस्थानी फिल्म इंडस्ट्री के लीजेंड्स की स्मृति में सम्मान किया जाएगा….