नजरिया. जैसे भी हो, सत्ता हांसिल करने की नीति के तहत अब बीजेपी का केन्द्रीय नेतृत्व पश्चिम बंगाल पर फोकस है.
खबरें हैं कि पश्चिम बंगाल में टीएमसी के बागी शुभेंदु अधिकारी अचानक दिल्ली पहुंचे, बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष और गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और उसके बाद दोनों साथ-साथ हवाई जहाज से बंगाल के लिए रवाना हो गए.
उल्लेखनीय है कि शाह दो दिन पश्चिम बंगाल में रहेंगे. संभावना है कि इस दौरान कुछ टीएमसी नेताओं को बीजेपी में प्रवेश दिया जाएगा. हालांकि, बीजेपी के स्थानीय नेता टीएमसी नेताओं के बीजेपी प्रवेश से ज्यादा खुश नहीं हैं.
शुभेंदु अधिकारी ने पहले राज्य मंत्रिमंडल से इस्तीफा दे दिया था और गुरुवार को तृणमूल कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था.
अमित शाह लंबे समय से पश्चिम बंगाल में सक्रिय हैं और जिस तरह से वहां का सियासी समीकरण बदल रहा है, बीजेपी को वहां सत्ता के सपने साकार होते दिखाई दे रहे हैं, लेकिन क्या ऐसा हो पाएगा?
राजनीतिक जानकारों का मानना है कि सियासत में कुछ भी हो सकता है, लेकिन ममता बनर्जी का सियासी अंदाज भी बीजेपी जैसा ही आक्रामक है, लिहाजा यह भी हो सकता है कि पश्चिम बंगाल में बीजेपी सत्ता के करीब पहुंच कर अटक जाए, कुछ समय पहले हैदराबाद में हुआ है!