सिनेमा के सितारे. शनि महाराज अगले वर्ष 2020 की शुरूआत मेें गोचरवश 24 जनवरी 2020 को धनु राशि से स्व-राशि मकर में प्रवेश करेंगे.
फिल्म के कारक शुक्र के मित्र हैं शनि, लिहाजा उनकी मेहरबानी फिल्मी दुनिया में कामयाबी का परचम लहराती है.
वैसे, विभिन्न व्यक्तियों को इसका शुभाशुभ परिणाम व्यक्तिगत जन्म कुंडली में शनि के कारकत्व के सापेक्ष मिलेगा, लेकिन सामान्य तौर पर उन लोगों को शनि के कष्ट से मुक्ति मिलेगी, जो पिछले करीब ढाई वर्षों से संघर्षरत और परेशान थे.
वर्ष 2020 के दौरान शनि महाराज जहां तीन राशियों- सिंह, वृश्चिक और मीन पर विशेष मेहरबान रहेंगे, वहीं वृषभ, कन्या और वृश्चिक राशियों को कष्ट से मुक्ति मिलेगी.
वर्ष 2020 में सिंह, वृश्चिक और मीन, तीनों राशिवाले नौकरी के क्षेत्र में कामयाब रहेंगे, सहयोगियों का समर्थन मिलेगा, विभिन्न कष्टों से मुक्ति मिलेगी और सुख, समद्धि, सम्मान एवं सफलता की प्राप्ति होगी!
*अपना व्यक्तिगत फिल्मी फ्यूचर जाने….
Pradeep Dwivedi
WhatsApp- 7597335007
email- pradeepbhaimumbai@gmail.com
…………….