Image default
Editor's Picks

लोकप्रिय एक्टर नवीन सैनी बोले- हमारा क्वश्चन मार्क है बैंकिंग सिस्टम पर?

प्रदीप द्विवेदी. पीएमसी बैंक घोटाले ने ग्लैमर इंडस्ट्री को भी हिला कर रख दिया है. खातेदार तो परेशान हैं ही, उनसे प्रत्यक्ष-अप्रत्यक्ष रूप से जुड़े अनेक लोग भी संकट में आ गए हैं.
कुंडली भाग्य फेम एक्टर नवीन सैनी बोले…. हमारा क्वश्चन मार्क है- बैंकिंग सिस्टम पर? हमारा पैसा फंसा हुआ है, मोहताज बैठे हैं, दीपावली बिगड़़ी वह अलग है, लेकिन जिनके घर के लोग चले गए, उनकी क्या हालत है?
जिस तरह से पीएमसी बैंक का एपिसोड हुआ है, इसमें सबसे बड़ी बात है- हमारा क्वश्चन मार्क है बैंकिंग सिस्टम पर?
सरकार बोलती है कि डिजिटल इंडिया बनाओ, बैंक खाते खोलो, बैंक में पैसा जमा करवाओ, किस लिए जमा करवाएं कि हमारा पैसा, जीवनभर की कमाई दांव पर लग जाए?
सिक्योरिटी के नाम पर केवल एक लाख रुपया इंश्योर्ड किया है! जिसका एक करोड़ जमा होगा वह एक लाख का क्या करेगा?
मैं तो कहता हूं, यह इंश्योरेंस सिस्टम ही क्यों है? बैंकिंग सिस्टम इतना स्ट्रांग है, तो गवर्नमेंट जिम्मेदारी ले कि आपका पूरा पैसा सुरक्षित है!
वे सरकार और आरबीआई के लिए कहते हैं कि- इतनी गड़बड़ी चल रही थी, तो क्या सात साल से सो रहे थे?

Related posts

Jasmin Bhasin : Bold and beautiful

BollywoodBazarGuide

सुशांत के हाथ की रेखाएं कहती हैं कि वह मानसिक तनाव में था, लेकिन उसकी जिंदगी अभी बाकी थी!

BollywoodBazarGuide

I have missed Rajjo a lot : Kamna Pathak

BollywoodBazarGuide

Leave a Comment