Image default
Editor's Picks

The Rhythm’s Podcast : 8 successful Business after corona Virus!

लाॅक डाउनः बिजनेसमैन के लिए 3 मई तक का समय सेल्फ एनालिसिस का है!

प्रदीप द्विवेदी. अगली 3 मई तक का लाॅक डाउन का समय व्यापारियों के लिए आत्ममंथन का है, क्योंकि लाॅक डाउन हटने के बाद भी कारोबारी हालात पहले जैसे नहीं रहेंगे.
इस वक्त तीन तरह के व्यवसाय हैं, एक- इसेंशियल टाइप, दो- नोन इसेंशियल टाइप और तीन- सेमी इसेंशियल टाइप.
किराना का व्यवसाय इसेंशियल टाइप है, जो हर हाल में चलेगा, क्योंकि खानेपीने का सामान इंसान की स्थाई जरूरत है.
सिनेमा हाॅल ऐसी जगह है जहां नोन इसेंशियल टाइप कारोबार चलता है, वहां लोग जाएं यह जरूरी नहीं है, तो सैलून सेमी इसेंशियल टाइप व्यवसाय है, जहां लोग बाल कटवाने तो जा सकते हैं, लेकिन मेकअप के लिए ज्यादा ग्राहक मिलना मुश्किल होगा.
कोई व्यवसायी जो भी कामधंधा कर रहा है, उसका गहराई से विश्लेषण करे कि उसका व्यवसाय कौनसे टाइप का है. यदि इसेंशियल और सेमी इसेंशियल टाइप का है तो अपने व्यवसाय को फिर से कैसे शुरू किया जाए, इसकी योजना बनानी चाहिए, लेकिन यदि नोन इसेंशियल टाइप का है तो कारोबार फिर से शुरू करने के बारे में गंभीरता से सोचने की जरूरत है. बेहतर है, वर्तमान समय के साथ जारी रहने वाले कार्य-व्यवसाय के बारे में सोचा जाए.
बदलते वक्त की धारणाएं बदलना आसान नहीं है. कभी जो स्कूटर ब्लैक में मिलता था, वह अब भंगार वाला भी तौल से ले जाता है. कभी सिनेमा का टिकट खरीदने के लिए ब्लैक करने वाले के पीछे-पीछे भागना पड़ता था, आज घर बैठे टिकट मिलने के बावजूद लोग खरीदने को तैयार नहीं हैं. कभी पांच दिवसीय टेस्ट मैच का हंगामा था, 20-20 की धमाल के बाद कितने लोग टेस्ट मैच देखते हैं.
अपने व्यवसाय के ब्रेक इवन पॉइंट को भी देखना होगा. दुकान का किराया, कर्मचारियों का वेतन, बिजली-पानी का खर्चा आदि देने के लिए कम-से-कम कितनी कमाई होनी जरूरी है, ताकि व्यवसाय को आगे बढ़ाया जा सके.
कार्य-व्यवसाय में श्रमिकों की आवश्यकता भी बहुत बड़ा सवाल है. ऐसे व्यवसाय जिनमें परिवारजनों की ज्यादा-से-ज्यादा भूमिका है, वे तो फिर से जल्दी ही उठ खड़े होंगे, लेकिन जिनमें श्रमिकों की बड़ी भूमिका है, उनका काम आसान नहीं होगा.
बहरहाल, कोरोना संकट समाप्त होने के बाद पहले जरूरत पर आधारित व्यवसाय पटरी पर आएंगे, उसके बाद शायद शौक आधारित बिजनेस सफल हो पाएंगे, इसलिए जो व्यापारी अपने कार्य-व्यवसाय का संतुलित मूल्यांकन करने में कामयाब रहेंगे, वे ही कोरोना संकट गुजर जाने के बाद अपने व्यापार को फिर से जिंदा करने में सफल रहेंगे!

Related posts

Television industry takes the necessary precautions to fight Corona Virus!

BollywoodBazarGuide

Holi Hai but these actors focus on saving water!

BollywoodBazarGuide

Pranitaa Pandit blessed with a baby girl

BollywoodBazarGuide

Leave a Comment