Image default
Uncategorized

राम-सिया के लव-कुश…. पांचवी बार वशिष्ठ ऋषि बनने का अवसर मिला!

राम-सिया के लव-कुश…. पांचवी बार वशिष्ठ ऋषि बनने का अवसर मिला!
मुंबई (WhatsApp- 9372086563)
. कलर्स टेलीविजन पर राम-सिया के लव-कुश सीरियल का प्रसारण 5 अगस्त 2019 से रात साढ़े 8 बजे से होगा. भव्य सेट और विशेष प्रस्तुतीकरण के लिए इनदिनों इसकी खासी चर्चा है.

इसमें जिन्हें वशिष्ठ ऋषि का रोल मिला है, वे बेहद प्रसन्न हैं कि उन्हें पांचवीं बार यह अवसर मिला है. उन्हें विभिन्न फिल्मों, सीरियलों- सर, रामजाने, दिलजले, दीवाने, मृत्युदाता, जान, टीपू सुलतान, ग्रेट मराठा, चन्द्र गुप्त मोर्य, जय हनुमान, रामायण, जय माता दी, शनिदेव, महिमा शनिदेव की, विक्रम-बेताल आदि में विविध रोल में अपनी अदाकारी दिखाने के अनेक अवसर मिले हैं, इसलिए वे अपनी उपलब्धियों से खुश हैं और काम से संतुष्ट भी हैं. उन्हें भरोसा है कि राम-सिया के लव-कुश में उनका काम उनके चाहनेवालों को पसंद आएगा!

Related posts

Save Salon India: मांग दिवस!

BollywoodBazarGuide

French hair and make up stylist Florian Hurel had a working birthday this year

BollywoodBazarGuide

डाॅ आरके मालोत…. सजग रहेंगे, तो स्वस्थ्य रहेंगे!

BollywoodBazarGuide

Leave a Comment