*हार्दिक द्विवेदी ( bollywoodbazarguide@gmail.com )
कॉमेडी किंग जसपाल भट्टी के साथ स्क्रिप्ट लेखन और एक्टिंग में धमाल मचा चुके हास्य-व्यंग्य कलाकार- राजेंद्र बिसारिया, बोले तो बिस्सू, आजकल यू-ट्यूब पर चैनल पर लाफ्टर की भट्टी में तप कर चमकते जा रहे हैं!क्योंकि, लाफ्टर की भट्टी में खाक हो जाते हैं सारे गम, इसलिए बिस्सू मशहूर तो हैं ही, समसामयिक, राजनैतिक और सामाजिक विषयों पर कॉमेडी में भी पारंगत हैं. यहां प्रस्तुत है उनसे हुई बातचीत के कुछ अंश…
सवाल- भाई बिस्सू, ये कॉमेडी का सफर कैसे शुरू हुआ?
जवाब- वैसे तो कॉमेडी करने का शौक बचपन से रहा, लेकिन जसपाल भट्टी के साथ दूरदर्शन पर धारावाहिक नोन-सेन्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ स्क्रिप्ट लेखन और एक्टिंग में पहला ब्रेक मिला.
सवाल- यू ट्यूब पर आजकल कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता और फूहड़ता परोसी जा रही है. आप कैसे वीडियो बनाते हो, अपने दर्शकों के लिए?
जवाब- जी, मेरा मानना है अच्छी कॉमेडी वही है जिसमें हास्य-व्यंग्य के साथ सामाजिक संदेश हो. वीडियो बनाते समय मेरा यही प्रयास रहता है.
सवाल- नए-नए यू-ट्यूबर के लिये क्या संदेश देंगे?
जवाब- यू-ट्यूब क्रिएटिव लोगों के लिये अच्छा प्लेट्फॉर्म है. अगर आपके अंदर टैलेंट है तो लगातार वीडियो बनाते रहिए, एक दिन सफलता के साथ-साथ पैसे भी मिलने लगेंगे.
सवाल- आपके लेटेस्ट वीडियो के बारे में बताइए?
जवाब- नया वीडियो नए करंट पर होता है!
आइए, देखते हैं लाफ्टर की भट्टी… www.youtube.com/laughterkibhatti