खबरंदाजी. चुनाव के घोषणा-पत्रों में वादों-सपनों का ट्रेलर देखने के बाद अब बजट की पूरी फिल्म सामने आ गई है? वैसे, बजट को जितना समझना कठिन है, उससे कईं ज्यादा बड़े-बड़े विश्लेषणों के बावजूद बजट को समझाना मुश्किल है, लेकिन कार्टूनिस्टों को इसमें महारत हांसिल है! आइए, देखते हैं, देश के इन प्रमुख कार्टूनिस्टों की नजर में कैसा है बजट?
आप भी देखें कार्टूनिस्टों की कमाल की धमाल…
*अमीरों पर जो टैक्स लादे गए हैं, उन पर इरफान का रोचक सवाल है- हां, तो कौन बनेगा करोड़पति?
*शेखर गुरेरा ने मध्यम वर्ग को जिस तरह से जोर का झटका धीरे से लगा है, उस पर थैंक्यू कहने के निराले अंदाज पर निशाना साधा है!
*काक ने बिल्डरों की दी गई चोट से आहत आम आदमी का दर्द बयां किया है?
*आनंद ने अपने कार्टून में जुमला सरकार की सपनों की बरसात का जिक्र किया है!
*इधर, बजट की बरसात चल रही है और उधर, किसानों को खेती के बादलों का इंतजार हैं, इसी पर फोकस है कमल किशोर का कार्टून?