प्रदीप द्विवेदी. हरियाणा के कार्टूनिस्ट राजेंद्र वर्मा खूबडू कमाल की हरियाणवी देसी धमाल के लिए लोकप्रिय हैं!
व्यंग्यबाण चलाने का हरियाणा का जो बेखौफ देसी अंदाज है, वह उनके कार्टूनों में झलकता है.
हरियाणा में दैनिक भास्कर शुरू होने के साथ ही उनका भी व्यंग्यचित्र बनाने का सफल सफर शुरू हुआ था, जो अब भी जारी है. हरियाणा भास्कर की प्रमुख उपलब्धियों में राजेंद्र वर्मा खूबडू को तलाशना, तराशना और अवसर देना भी एक बड़ा एचिवमेंट है.
मेरे कई व्यंग्य के लिए राजेंद्र वर्मा ने कार्टून बनाए थे, तो ताल-बेताल का प्रतिनिधि चित्र भी उन्होंने ही बनाया था.
मजेदार बात यह है कि कार्टून में वे जितने आक्रामक, जितने तेवर में नजर आते हैं, असल जिन्दगी में उतने ही सरल-सज्जन हैं.
इन वर्षों में राजेंद्र वर्मा ने जितनी लोकप्रियता हांसिल की है, उतना ही हरियाणवी व्यंग्य को भी बुलंदियों पर पहुंचाया है.
वर्ष 2019 में राजनीतिक जोड़तोड़, पर्दे के पीछे का भ्रष्टाचार, जुगाड़ की राजनीति, खोखली सरकारी नीतियों-व्यवस्थाओं पर उन्होंने दिलचस्प कार्टून बनाए हैं, आइए देखते हैं, राजेंद्र वर्मा खूबडू के धारदार कार्टून….
previous post