Image default
Editor's Picks

चंद्रशेखर हाड़ा…. कार्टून के ऑलराउंडर ने 2019 में खूब चौके-छक्के लगाए!

प्रदीप द्विवेदी. कार्टून के ऑलराउंडर प्रसिद्ध कार्टूनिस्ट चंद्रशेखर हाड़ा ने वर्ष 2019 के दौरान खूब चौके-छक्के लगाए!
एक कार्टूनिस्ट जो दमदार बात एक कार्टून में कह जाता वह कई बार बड़ी-बड़ी रिपोर्ट्स में भी नहीं आ पाती है? राजा नंगा है जैसा सत्य अक्सर कार्टूनों में ही नजर आता है!
करीब तीस वर्षों से कई अखबारों में कार्टून के नजरिए से दुनिया को देखने और दिखाने वाले दैनिक भास्कर के सीनियर कार्टूनिस्ट चंद्रशेखर हाड़ा को इसमें महारत हांसिल है.
जयपुर भास्कर के दिनों में चन्द्रशेखर हाड़ा चर्चा में अक्सर किसी भी घटनाक्रम पर बहुत ही जल्दी अपने काम की बात निकाल लेते थे और जब वही बात कार्टून बन कर अखबार में आती थी तो बेमिसाल होती थी, आज की उनके कार्टून में वैसी ही धार है!
सबसे बड़ी बात यह है कि वे ऑलराउंडर हैं, किसी भी विषय का कार्टून बनाने के लिए उस विषय का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक है…. राजनीति हो या क्रिकेट…. कार्पोरेट वल्र्ड हो या ग्लैमर वल्र्ड…. हाड़ा के व्यंग्यबाण बेमिसाल हैं!
वर्ष 2018 में तो कार्टूनिस्ट चंद्रशेखर हाड़ा को श्रीफल पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित भी किया गया था.
आइए, देखते हैं कार्टूनिस्ट चंद्रशेखर हाड़ा के 2019 के कुछ धमाकेदार कार्टून….

Related posts

Singer Pallavi shares how she use music therapy!

BollywoodBazarGuide

संकष्टी चतुर्थी : सर्वकष्ट नष्ट करे अष्टविनायक यात्रा!

BollywoodBazarGuide

Prashant Samtani : Ace Photographer conveys poser’s soul

BollywoodBazarGuide

Leave a Comment