Image default
Editor's Picks

जरूर देखेंः श्याम तेरी बंसी….

प्रदीप द्विवेदी. बांसवाड़ा के पहले जिला प्रमुख नटवरलाल भट्ट के परिवार में राजनीतिक प्रतिभाएं तो हैं ही, संगीत की प्रतिभाओं की भी कमी नहीं है. बीसवीं सदी में उनके परिवार की प्रतिभाओं ने स्कूल-काॅलेज में अपनी म्यूजिक टेलेंट का खूब प्रदर्शन किया, लेकिन तब रिकार्डिंग की वैसी सुविधाएं नहीं थी जैसी आज हैं, लिहाजा उन्होंने उस समय तो खूब प्रशंसा पाई, परन्तु वे इतिहास में दर्ज होने से रह गई. उनके पुत्र स्टेट कंज्यूमर कमीशन के मेंबर शैलेन्द्र भट्ट जो स्वयं अच्छा गाते हैं, श्याम तेरी बंसी, के लिए लिखते हैं…. गायक हेमांग जोशी और मॉडल नयना दोनो बांसवाड़ा के हैं. मेरे परिवार के सदस्य हैं. बहुत अच्छा गाया है. उतना ही अच्छा बांसवाड़ा के महलों में फिल्मांकन है. जरूर सुने व शेयर करे!

Related posts

Divya ma’am has helped me evolve as an actor & as a better human being, says Himansh Kohli

BollywoodBazarGuide

जसपाल भट्टी की कॉमेडी का कारवां आगे बढ़ा रहे हैं- बिस्सू!

BollywoodBazarGuide

आओ बाला! उजडा चमन में बालों की खेती करें….

BollywoodBazarGuide

Leave a Comment