Mumbai (WhatsApp- 9372086563). Legendary singer Lata Mangeshkar turns 90 today. Here is what these telly actors have to say about her.
Arun Mandola: All I can say is that she is the mother of Bollywood music. She transformed the entire film industry because of her contribution to Bollywood music. Words are less to describe Lata Ji. She is incredible, and I just want to say that we will never forget your contribution. I love her song “Satyam Shivam Sundaram” and “Aaj Phir Jeene ki Tammana hai”.
Rehaan Roy: Lata Mangeshkar is a legend. I feel music starts with her and ends at her. We can’t even begin to fathom her contribution to the film industry. She is like the goddess of music. On her 90th birthday, I would love to wish her a very happy birthday and great health.
Nishant Malkani: Firstly, I would like to wish her a very happy birthday as she is turning 90! What a happy feeling! She has dedicated her entire life to Bollywood and she is known as the “Nightingale”. She is a legendary singer and Bharat Ratan awardee. I love her song “Bahon Mein Chale Aao”.
Ansh Bagri: Lata Mangeshkar Ji will be completing 90 years and I wanted to wish her on this special birthday. Her contribution to the Indian film industry is very important. I think when we talk about the Indian film industry, there are few people who represent and take the industry to another level. Like Amitabh Bachchan has done for acting, Lata Mangeshkar Ji has taken signing to another level and inspired many people to be singers. Lakhs of people listen to her and will always listen her. If I talk about my father, he was always a big fan of Lata Mangeshkar and since childhood, I have heard her songs. There many of her songs which I love but the ones from Silsila are my favourite. Also, I love. “Aye Mere Watan Ke Logon”. The way she has sung gives me goosebumps.
Ssharad Malhotra: Lata Mangeshkar Ji is the best known and most respected singer. She has inspired many of us and has a different kind of spirit. She has changed the face of Bollywood music. I love her songs and my favorite is “Lag Ja Gale”.
Aniruddh Dave: I love “Aye Mere Watan Ke Logo” and the way she sang “Tujhe Dekha Toh Ye Jana Sanam” from “Dilwale Dulhania Le Jayenge” is insanely melodious. I wish her all the best and we have grown up hearing her song.
28 सितंबर…. जन्मदिन- लता मंगेशकर!
यादें (28 सितंबर). संगीत की दुनिया में स्वर कोकिला लता मंगेशकर का केवल नाम ही काफी है! इस 28 सितंबर 2019 को लता मंगेशकर 90 साल की होने जा रही हैं.
लता मंगेशकर ने चालीस के दशक से ही फिल्मों के लिए गाने गाना शुरू कर दिया था. शंकर-जयकिशन, नौशाद, एसडी बर्मन सहित तमाम बड़े संगीतकारों के लिए उन्होंने किशोर कुमार, मुकेश, मोहम्मद रफी, मन्ना डे, येसुदास सहित कई प्रमुख सिंगर के साथ गाए गाए है. संगीत की दुनिया में जो जगह उन्होंने बनाई है, वहां तक पहुंचना किसी के भी लिए संभव नहीं है.
लता मंगेशकर को वर्ष 1969 में पद्मभूषण, 1989 में दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड, 1999 में पद्म विभूषण और वर्ष 2001 में सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न प्रदान किया गया.
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ ने प्रख्यात पार्श्व गायिका, स्वर साम्राज्ञी सुश्री लता मंगेशकर को उनके 90वें जन्म दिन पर प्रदेश के नागरिकों की ओर से हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं. नाथ ने शुभकामना संदेश में कहा कि उन्होंने भक्ति, देश प्रेम और अन्य भाषाओं में अपने गीतों से करोड़ों भारतीयों के दिल में अपनी जगह बनाई. उनके गीत आज भी लोकप्रिय है.
हमें गर्व है सुश्री लता मंगेशकर मध्यप्रदेश में जन्मी और उन्होंने स्वर साधना से पूरे देश में मध्यप्रदेश को गौरवान्वित किया है.
नाथ ने कहा कि लता जी अपनी सुदीर्घ सुर साधना से विश्व नागरिक बन गई है. वे हमें ऐसे ही सुरों से सराबोर करते रहें. उन्होंने नागरिकों की ओर से लताजी के स्वस्थ और सुदीर्घ जीवन की कामना की है.
फ्लैश बैक-
28 सितंबर, 1838- भारत में मुगलों का अंतिम सम्राट- बहादुरशाह जफर, अपने पिता की मृत्यु के बाद सिंहासन पर बैठा।
28 सितंबर, 1994- एतोमिया के जल पोत के तुर्क सागर में डूब जाने से 800 लोगों की मौत।
28 सितंबर, 1997- अमेरिकी अंतरिक्ष शटल अटलांटिक रूसी अंतरिक्ष केन्द्र मीर से जुड़ा।
28 सितंबर, 2000- सिडनी ओलम्पिक में 200 मीटर की दौड़ के स्वर्ण पदक मोरियाना जोंस तथा केंटेरिस ने जीता।
28 सितंबर, 2001- अमेरिका व ब्रिटिश सेना एवं सहयोगियों ने- ऑपरेशन एंड्योरिंग फ्रीडम, प्रारम्भ किया।
28 सितंबर, 2003- यान रूस की धरती पर सुरक्षित उतरा।
28 सितंबर, 2004- विश्व बैंक ने भारत को विश्व की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था कहा।
28 सितंबर, 2006- जापान के नव निर्वाचित एवं 90वें प्रधानमंत्री के रूप में शिंजो एबे ने शपथ ली।
28 सितंबर, 2006- तालिबान ने लादेन के जीवित होने की घोषणा की।
28 सितंबर, 2006- फ्रांस की चिकित्सा टीम ने लगभग शून्य गुरुत्वाकर्षण में एक व्यक्ति का सफल आपरेशन किया।
28 सितंबर, 2007- मेक्सिको के तटीय क्षेत्रों में चक्रवर्ती तूफान लोरेंजो ने भारी तबाही मचाई।
28 सितंबर, 2007- नेशनल एयरोनॉटिक्स स्पेस एडमिनिशस्ट्रशन (नासा) ने विशेष यान डॉन का प्रक्षेपण किया।
जन्म दिन-
28 सितंबर, 1907- भगतसिंह, महान स्वतंत्रता सेनानी।
28 सितंबर, 1949- राजेन्द्रमल लोढ़ा, भारत के 41वें मुख्य न्यायाधीश।
28 सितंबर, 1929- लता मंगेशकर, सुप्रसिद्ध पाश्र्वगायिका।
28 सितंबर, 1982- अभिनव बिन्द्रा, प्रसिद्ध निशानेबाज।
28 सितंबर, 1982- रणबीर कपूर, बालीवुड अभिनेता।
28 सितंबर, 1909 – पी. जयराज, अभिनेता।
पुण्य तिथि-
28 सितंबर, 2012- बृजेश मिश्र, भारत के पहले राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार।
28 सितंबर, 2008- शिवप्रसाद सिंह, प्रसिद्ध साहित्यकार।
28 सितंबर, 2015- वीरेन डंगवाल, प्रसिद्ध कवि।