
क्विंसी. पिछले साल होली पर जब हम सुशांत सिंह राजपूत से मिले थे तो वे होली की खुशियों के रंगों में डूबे थे, फिर…. इतनी जल्दी कैसे उतर गए होली की खुशियों के रंग?
फेमस एक्ट्रेस आरती नागपाल ने उसी होली को याद करते हुए कहा- आई एम शाॅक्ड, सुशांत और मैं पिछले साल होली में साथ थे. मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि इतना एनर्जेटिक, इतना कामयाब, इतना टेलेंटेड एक्टर ऐसा कैसे कर सकता है?
काश! यह खबर झूठी होती, लेकिन यह सच है कि सुशांत सिंह राजपूत हमारे बीच नहीं रहे हैं.


