Image default
Entertainment

ज्यों-का-त्यों बरकरार है सलमान का जादू!

ज्यों -का -त्यों बरकरार है सलमान का जादू!

जे.के.बिहारी निर्देशित, ’बीवी हो तो ऐसी’ (1988) में एक बेहद मामूली किरदार से कैरियर शुरू करने वाले सलमान खान को बतौर हीरो बहुत जल्दी सूरज आर.बड़जात्या की ’मैंने प्यार किया’ (1989) में अवसर मिल गया। इसमें उनके अपोजिट भाग्यश्री नायिका थीं।

’मैंने प्यार किया’ (1989) बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त हिट साबित हुई। उसके बाद दीपक शिवदासानी द्वारा निर्देशित ’बागी’ (1990) और ’कुर्बान’ (1991) जैसी फिल्मों में सलमान खान नजर आए। उनकी ये फिल्में भी अच्छी खासी हिट रही।

’साजन’ (1991) और ’सनम बेवफा’ (1991) की कामयाबी के बाद सलमान को पलट कर कभी देखने की जरूरत महसूस नहीं हुई। उसके बाद सलमान हर साल कम से कम एक हिट देते रहे।

एक लंबा कामयाब सफर तय करने के बाद, ’जानेमन’ (2006) ’मेरी गोल्ड’ (2007) ’हीरोज’ (2008) और ’युवराज’ (2008) की नाकामी के बाद लगा कि सलमान खान का दौर खत्म हो रहा है। उन तीन सालों  में इन फिल्मों के अलावा भी उन्होंने काफी फ्लॉप फिल्में दी थीं लेकिन तभी उन्होंने प्रभुदेवा के निर्देशन में बनी ’वांटेड’ (2009) के साथ जोरदार वापसी की।

’वांटेड’ (2009) के बाद इस एक दशक में यदि ’टयूबलाइट’ (2017)  और ’रेस 3’ (2018) को अपवाद के रूप में भुला दिया जाये तो सलमान की हर फिल्म बॉक्स ऑफिस के लिए जैकपॉट साबित हुई है।

सलमान की इस कामयाबी में उनके फैन्स का समर्पण भाव प्रमुख रहा है। सलमान की जब कोई फिल्म आती है, तब उनके फैन अपने सारे काम धाम छोड़कर उनकी फिल्म देखने अवश्य जाते हैं। ऐसा किसी दूसरे एक्टर के साथ नहीं होता।

कहा जाने लगा कि सलमान के हाथ सफलता का फार्मूला लग चुका है।  उस फार्मूले के बारे में खुलासा करते हुए सलमान का कहना है कि ’वांटेड’ से पहले उनकी फिल्में न चलने का कारण, दर्शकों की मर्जी के खिलाफ उनका गलत फिल्में स्वीकार करना प्रमुख रहा लेकिन अब वो किसी दूसरे की न सुनकर सिर्फ अपने मन की सुनकर ऐसी फिल्में कर रहे हैं जो, फैन्स को पसंद आती हैं।

सलमान की हाल ही में प्रदर्शित ’भारत’ बॉक्स ऑफिस पर जबर्दस्त हिट साबित हुई। ओपनिंग डे पर 42.30 करोड़ की धमाकेदार कमाई करते हुए, इसने अब तक की टॉप ओपनिंग फिल्मों में दूसरी नंबर की पोजीशन का रिकार्ड बनाया। इस फिल्म ने पहले चार सप्ताह में लगभग 175 करोड़ का बिजनेस किया।  यह फिल्म घरेलू बाजार में अब तक 210 करोड़ से अधिक की कमाई कर चुकी है। 

सलमान ने ’भारत’ के लिए कैटरीना कैफ से पहले प्रियंका को साइन किया था लेकिन शूटिंग से एन पहले प्रियंका ने फिल्म छोड़ दी जिसके कारण प्रियंका को लेकर सलमान के दिल में काफी तल्खी है। समय समय पर सलमान  इसका इजहार करते हुए प्रियंका पर तंज कसते रहे हैं।

‘भारत’ में सलमान, दिशा पटानी की खूबसूरती से इतने ज्यादा प्रभावित हुए कि उन्होंने, अपनी उस नो किसिंग पॉलिसी को तोड़ दिया जिस पर वह कैरियर की शुरूआत से अब तक कायम रहे हैं। ’भारत’ में पहली बार सलमान को अपनी किसी को स्टार को ऑन स्क्रीन सरेआम चूमते हुए देखा गया। हालांकि सलमान ने दिशा के अधरों के बजाये उनके गाल को हल्के से चूमा था लेकिन फिल्म की शूटिंग के दौरान लगा कि जैसे सलमान ने दिशा की हॉटनेस के सामने अपने घुटने टेक दिए हैं।

सलमान को इस फिल्म इंडस्ट्री में, तीन दशक हो चुके हैं। उनकी उम्र भी 50 से ऊपर हो चुकी है लेकिन इसके बावजूद वे बॉक्स ऑफिस के लिए एक गारंटेड एंटरटेनर स्टार के रूप में फैन्स के दिलों पर राज कर रहे हैं।

कुछ साल पहले तक बॉक्स ऑफिस पर खान एक्टर्स का जलवा हुआ करता था लेकिन पिछले कुछ वक्त से इसमें काफी कमी आई है। शाहरूख और आमिर की फिल्मों में दर्शकों की दिलचस्पी लगातार घट रही है लेकिन सलमान की फिल्मों को उनके फैन्स का रिस्पॉंस आज भी पहले की तरह ही मिल रहा है। इसे देखते हुए कहा जा सकता है कि उनका जलवा अब भी पहले की तरह बरकरार है।

एक सवाल के जवाब में खान एक्टर्स की चमक घटने के बारे में सलमान खान का कहना है कि ’एक न एक दिन हर किसी की स्टारडम की चमक फीकी पड़ती है। इसको लंबे समय तक कायम रख पाना हर किसी के लिए एक कठिन चुनौती है। बच्चन साहब के बाद शाहरूख, आमिर, मैं, अक्षय और अजय ही ऐसे एक्टर्स हैं जो अपने अपने स्टारडम को लंबे समय तक कायम रख सके  हैं हालांकि हम सभी अपनी अपनी तरह से इसे आगे भी बरकरार रखने की कोशिश कर रहे हैं।

दर्शक एक ओर जहां, सलमान के एक्शन पर फिदा हैं, वहीं उन्हें सलमान की हल्की फुल्की कॉमेडी भी पसंद आती है। सलमान को ज्यादा अच्छा डांस नहीं आता लेकिन हर फिल्म में किसी न किसी गीत में उनका सिग्नेचर स्टेप अवश्य नजर आता है।

आज सलमान खान को बॉक्स ऑफिस का सबसे कामयाब अभिनेता माना जाता है। सलमान खान के प्रति लड़कियों में गजब की दीवानगी है। एक सर्वे के अनुसार उन पर फिदा लड़कियों और औरतों की संख्या सबसे ज्यादा है। उम्र के 50 वें पड़ाव के पार पहंुच चुके सलमान के प्रति इस तरह की दीवानगी और जुनून देखकर सचमुच ताज्जुब होता है।

सलमान को उनके कैरियर की शुरूआत से लेकर अब तक उनकी कई लड़कियां को-स्टार प्रपोज कर चुकी हैं लेकिन उन्होंने कभी किसी के साथ कोई कमिटमेंट नहीं किया। इस तरह इस उम्र में भी वह मोस्ट एलिजिबल बैचलर बने हुए हैं। सलमान मीडिया को बहुत कम इंटरव्यू देते हैं लेकिन जैसे ही उन्हें अवसर मिलता है अपने बारे में उठ रहे हर विवाद पर अपना स्पष्टीकरण देते हुए वह अपनी बात अवश्य कहते हैं।

हाल ही में सलमान ने एक इवेंट के दौरान बताया कि इस मामले में वह बदकिस्मत रहे हैं कि उन्हें आज तक किसी लड़की ने कभी प्रपोज नहीं किया। यदि किया होता तो शायद वो  अब तक 3-4 बच्चों के बाप बन चुके होते। 

इन दिनों सलमान खान ’दबंग 3’ की शूटिंग में बिजी हैं। इसका पहला शेडयूल सलमान के बर्थ प्लेस इंदौर के निकट महेश्वर में पूरा किया गया। इस फिल्म के जरिये एक बार फिर वो चुलबुल पांडे के रूप में वापसी कर रहे हैं लेकिन इस बार उनका लुक पहले से बिलकुल अलग होगा। इसमें चुलबुल  पांडे के जीवन के उस हिस्से को दर्शाया जायेगा जब वह पुलिस फोर्स का हिस्सा नहीं बना था। महेश मांजरेकर की छोटी बेटी सई मांजरेकर के अपोजिट सलमान का एक लव एंगल भी होगा। 

सलमान खान पूरे एक दशक बाद प्रभुदेवा के निर्देशन में ’दबंग 3’ में काम कर रहे हैं। इसके पहले सलमान ने उनके साथ वांटेड (2009) में काम किया था। ’दबंग 3’, 9 साल पहले अभिनव कश्यप के निर्देशन में बनी ’दबंग’ (2010) फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी है।

जब अरबाज खान ने ’दबंग 2’ (2012) शुरू की, लोग अचानक सोच में पड़ गये कि सलमान को आखिर इस फिल्म से क्या हासिल होने वाला है। एक सवाल भी रह रह कर लोगों के दिमाग में कौंध रहा था कि क्या ’दबंग 2’ (2012) पहली कड़ी की तरह सफलता का इतिहास रच सकेगी लेकिन दर्शकों ने इस सीक्वल को पहले भाग की तरह ही पसंद किया। इसके बाद से ही खान फैमिली में ’दबंग-3’ बनाने की तैयारियां शुरू हो गई थीं।

20 दिसंबर को रिलीज होने वाली ’दबंग 3’ की शूटिंग पूरी करने के बाद सलमान अपने प्रोडक्शन हाउस के लिए दो ऐसे भाइयों की कहानी पर आधारित एक फिल्म की प्लानिंग कर रहे हैं जो दिल्ली में रहकर एक मैरिज हॉल चलाते हैं। इसका निर्देशन रोहित नैर करेंगे। इस के लिए सलमान अक्टूबर से शूटिंग करेंगे।

इस के साथ ही सलमान संजय लीला भंसाली की ’इंशाअल्लाह’ और साजिद नाडियाडवाला की ’किक 2’ की भी शूटिंग करेंगे।  ’इंशाअल्लाह’ में पहली बार सलमान के अपोजिट आलिया भट््ट नजर आएंगी। इसके पहले भी संजय लीला भंसाली सलमान को लेकर ’खामोशी’ (1996) और ’हम दिल दे चुके सनम’ (1999) बना चुके हैं। रनबीर कपूर और सोनम कपूर स्टॉरर उनकी ’सांवरिया’ (2007) में भी सलमान एक कैमियो में नजर आए थे।

’इंशाअल्लाह’ में सलमान एक बिजनेस मैन और आलिया भट््ट 20 साल की एक उभरती फिल्म स्टार के किरदार में नजर आएंगी। दोनांे की लव स्टोरी के बीच 27 साल की उम्र का लंबा फासला होगा। यह फिल्म अगले साल ईद पर आयेगी।

रोहित शेट््टी ने पहली बार सलमान खान के साथ काम करने में दिलचस्पी दिखाई है। रणवीर सिंह के साथ ’सिंबा’ कर चुके रोहित इन दिनों अक्षय कुमार के साथ ’सूर्यवंशी’ बना रहे हैं लेकिन इसके बाद वे सलमान के लिए साजिद नाडियाडवाला की एक फिल्म का निर्देशन करेंगे। इसे अगले साल क्रिसमस पर रिलीज करने की प्लानिंग चल रही है। उम्मीद की जा रही है कि पेपर वर्क पूरा होते ही इस साल के आखिर तक फिल्म की शूटिंग शुरू हो सकेगी। इसमें सलमान एक बिलकुल अलग तरह का किरदार निभाएंगे।

कुछ दिनों पहले खबर आई थी कि सलमान के साथ ’मैंने प्यार किया’ (1989) ’हम आपके हैं कौन’ (1994) ’हम साथ साथ हैं’ (1999) और ’प्रेम रतन धन पायो’ (2015) जैसी फैमिली एंटरटेनर कर चुके सूरज बड़जात्या अब उनके साथ एक एक्शन फिल्म बनाएंगे लेकिन नया अपडेट यह है कि हर बार की तरह सलमान के साथ वाली उनकी यह नई फिल्म भी एक फैमिली ड्रामा ही होगी। सलमान ने अब तक न तो कभी किसी हॉरर फिल्म में काम किया है और न ऐसी कोई फिल्म प्रोडयूस की है लेकिन इस बार उनका एक हॉरर फिल्म बनाने का इरादा है। इसके लिए उन्होंने बाकायदा इंडियन मोशन पिक्चर्स प्रोडयूसर्स ऐसोसिएशन में ’आदम खोर’ नाम से टायटल भी दर्ज करवाया है।

*सुभाष शिरढोनकर (अदिति)

Related posts

Aseem Arrora geared up to write Akshay Kumar starrer “Bell Bottom”

BollywoodBazarGuide

Ignore and move on: Celebs on Cyberbullying

BollywoodBazarGuide

Thats how Celebs boost their immunity !

BollywoodBazarGuide

Leave a Comment