पहाड़ों के बीच पहाड़ सी जिंदगी…. जिनके बुलंद इरादों के समक्ष चुनौतियां बौनी हैं!
बांसवाड़ा (WhatsApp- 8302755688). दक्षिण राजस्थान का वागड़ क्षेत्र वर्षों से अभावग्रस्त रहा है. देश-प्रदेश की सरकारों की विभिन्न कागजी योजनाओं का कितना जमीनी असर हुआ है, यह यहां पर साफ तौर पर देखा जा सकता है, लेकिन इस आदिवासी क्षेत्र की बालिकाओं के बुलंद इरादों के समक्ष चुनौतियां बौनी साबित हो रही हैं!
राजस्थान पत्रिका के संपादकीय प्रभारी वरुण भट्ट की रिपोर्ट- पहाड़ों के बीच पहाड़ सी जिंदगी, माही की लहरों सी बहती हमारी मलाला, इस क्षेत्र में सरकारी विकास के दावे को आईना दिखा रही है!