
मुंबई. अमिताभ बच्चन ट्विटर पर न केवल खासे एक्टिव हैं, बल्कि अपनी बात अलग और आकर्षक तरीके से पेश भी करते रहते हैं, कभी कविता के माध्यम से, कभी विचार के माध्यम से, तो कभी फोटों के माध्यम से!
मुंबई की बरसात की चर्चा तो होती ही रहती है, इस बार भी मुंबई की बरसात खबरों में छाई हुई है. ऐसे में अमिताभ बच्चन ने एक मीम शेयर किया है, जिसमें उनके संग फेमस एक्ट्रेस जीनत अमान नजर आ रही हैं. दोनों नाव में सवार हैं और अमिताभ कह रहे हैं कि… भैय्या गोरेगांव लेना… जलसा होते हुए!


1 comment
[…] […]