बाॅलीवुड में कामयाबी के लिए…
* देवी दुर्गा के नौ रूप हैं, जिनकी नवरात्रि में आराधना की जाती है.
* देवी दुर्गा का तीसरा स्वरूप चंद्रघंटा है.
* देवी के माथे पर घंटे के आकार का अर्धचंद्र होने के कारण इन्हें चंद्रघंटा कहा जाता है.
* देवी चंद्रघंटा के दस हाथ हैं जिनमें इन्होंने शंख, कमल, धनुष-बाण, तलवार, कमंडल, त्रिशूल, गदा आदि शस्त्र धारण कर रखे हैं.
* सिंह पर सवार देवी चंद्रघंटा का युद्ध के लिए सुसज्जित स्वरूप है.
* देवी चंद्रघंटा की पूजा-अर्चना से शुक्र ग्रह की अनुकुलता प्राप्त होती है.
* बाॅलीवुड में कामयाबी के लिए… देवी चंद्रघंटा की आराधना करनी चाहिए.
* देवी चंद्रघंटा की इस मंत्र से पूजा-अर्चना करें… देवी चन्द्रघण्टायै नम:॥
ब्यूटी विद् ब्रेन चाहिए तो महागौरी को मनाइए!
सुंदर दिखना सभी को अच्छा लगता है और यदि ब्यूटी विद् ब्रेन हो तो क्या कहने? यदि ब्यूटी विद् ब्रेन चाहिए तो माता महागौरी को मनाइए! रविवार को नवरात्रि की अष्टमी है। यह दिन माता महागौरी की पूजा-अर्चना का खास अवसर है। माता महागौरी को सुंदरता और ज्ञान की देवी माना जाता है। देवी महागौरी की आराधना से परिवार में सौंदर्य और शैक्षिक समृद्धि आती है।
ऐसा माना जाता हैं कि भगवान शिव को पाने के लिए की गई कठोर तपस्या के कारण देवी पार्वती का रंग श्याम और शरीर कमजोर हो गया था। इस तपस्या से प्रसन्न होकर जब भगवान शिव ने माता पार्वती का शरीर गंगाजल से धोया तो वह विद्युत सदृश्य सुंदर हो गया। इसी कारण इन्हें महागौरी पुकारा जाता है। जिन्हें सुंदरता और ज्ञान चाहिए उन्हें गंगाजल से पवित्र स्नान करके माता महागौरी की पूजा-अर्चना करनी चाहिए।
माता महागौरी राहु की देवी हैं, इसलिए राहु ग्रह के कुप्रभाव से मुक्ति के लिए देवी महागौरी की आराधना सर्वोत्तम है। रविवार को अष्टमी है जब देवी महागौरी की पूजा की जाती है। बच्चों की उत्तम पढ़ाई के लिए माता महागौरी की आराधना का यह श्रेष्ठ अवसर है।
उत्तम पढ़ाई के लिए ही देवी महागौरी का दूसरा स्वरूप देवी सरस्वती है। देवी सरस्वती भी राहु की देवी हैं जिनकी पूजा-प्रार्थना से मतिभ्रम से राहत मिलती है। इसीलिए विद्यालयों में पढ़ाई से पहले ज्ञान की देवी सरस्वती की वंदना करवाई जाती है।
नवरात्रि के दौरान माता सरस्वती की पूजा का विधान है.