Image default
News

सच्चे प्रेम की उंचाइया दर्शाने वाला गीत है माही वे!

मुंबई. युवा सिंगर और कंपोजर, आलाप देवड़ा का गीत- माही वे, रिलीज होने के बाद अब तक एक लाख पार हो गया है। माही वे एक हिन्दी-पंजाबी गीत है जो आलाप ने लिखा और गाया है। डीसी देवड़ा सुरंगानंद के निर्देशन में बने इस सॉग वीडिओं की कहानी श्रीगणेश गरबा फेम हार्दिक द्विवेदी ने लिखी है तो इसे आलाप और अम्बिका पर फिल्माया गया है। हार्दिक बताते हैं कि- फेमस मिशन मनोरंजन कार्यक्रम के दौरान फुर्सत के पलों में आलाप ने मुझे और अंबिका को यह गीत सुनाया था तो अचानक इस पर सॉग वीडिओं बनाने का खयाल आया ताकि यह गीत ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे। यह सच्चे प्रेम की उंचाइया दर्शाने वाला गीत है।
माही वे का म्यूजिक आलाप-अलंकार की जोड़ी ने दिया है। प्रोडक्शन हेड शारदा बताती हैं कि- इसके फिल्मांकन में गीत की भावनाएं बेहतर तरीके से प्रस्तुत करने की कोशिश की गई है, जो दर्शकों को जरूर पसंद आएंगी। इस सॉग वीडिओं के रेसपोंस से माही वे की सारी टीम खुश है पर सबसे ज्यादा खुशी है इसकी बाल कलाकार- खुशी को!   https://www.youtube.com/watch?v=QH1A2IqLRiU

Related posts

श्रीमती अनिता: जल्दी ही आने को हैं ह्यूमन सर्विसिंग सेंटर!

BollywoodBazarGuide

Pranitaa Pandit blessed with a baby girl

BollywoodBazarGuide

Dolly Chawla…. gets candid about role in Baavale Utaavale

BollywoodBazarGuide

Leave a Comment