Image default
News

सुपर स्टार गोविंदा ने किया काव्यकामिनी और कामिनी ऐसी ही है, पुस्तकों का लोकार्पण!

मुंबई. प्रसिद्ध लेखक, संगीत निर्देशक, सिंगर, एंकर, आरजे, एस्ट्रोलॉजर कामिनी खन्ना की दो पुस्तकों- काव्यकामिनी और कामिनी.. ऐसी ही है! का लोकार्पण मीठीबाई काॅलेज, जुहू जागृति हाॅल, विले पारले पश्चिम, मुंबई में हुआ.
अनिल अप्पासाहेब बोधे द्वारा विरचित कविता संग्रह- काव्यकामिनी और कामिनी खन्ना द्वारा विरचित कविता संग्रह- कामिनी.. ऐसी ही है! दोनों ही पुस्तकों में कामिनी खन्ना की और कामिनी खन्ना पर रचनाएं हैं.
इस अवसर पर सुपर स्टार गोविंदा, फेमस एक्ट्रेस रागिनी खन्ना, प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक कीर्ति कुमार, चंपक जैन, केतन मारू, उमाकांत वाजपेयी, आसकरण अटल, आशीष जीे, अनिल बोधे, आरती सिंह, हेमा चंदानी, सुजाता त्रिवेदी, अलका अग्रवाल, कैलाश पात्रा, कालीनाथ मिश्रा, अचला नागर, आरजे दिलीप, श्रीमती अनिता, अमित खन्ना, हार्दिक द्विवेदी आदि मौजूद थे.
इस समारोह की शुरूआत में फेमस एक्ट्रेस रागिनी खन्ना ने प्रसिद्ध रचनाकार कामिनी खन्ना और उनसे संबंधित पुस्तकों के बारे में जानकारी दी. इस अवसर पर श्रीमती सुजाता त्रिवेदी ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत की. समारोह में बड़ी संख्या में कामिनी खन्ना के मित्र, परिचित, मीडिया सहित उनकोे चाहनेवाले श्रोता, दर्शक और रीडर्स उपस्थित थे.(7M19)

Related posts

Helping someone financially to managing traffic, telly actors do Gandhigiri!

BollywoodBazarGuide

ऋतिक रोशन के साथ काम करना चाहती हैं तारा सुतारिया

BollywoodBazarGuide

This is the Best time to improve yourself!

BollywoodBazarGuide

Leave a Comment