Image default
News

देवा गणपती हमारे घर आ जाओ… मुंबई में लालबाग के राजा को समर्पित!

हनीमनी. गणेशोत्सव के अवसर पर रिलीज कॉमेडी किंग कृष्णा अभिषेक और आमदनी अठन्नी फेम विनय आनंद का एल्बम… देवा गणपती हमारे घर आ जाओ! मुंबई में लाल बाग के राजा को समर्पित किया गया.
बॉलीवुड में गणेशोत्सव के अवसर गणपती बप्पा का शानदार स्वागत किया जाता है और लालबाग के राजा का खास आकर्षण है. विनय आनंद ने बताया कि… उन्होंने लालबाग के राजा गणपती बप्पा के दर्शन किए और अपनी आगामी हिन्दी फिल्म के लिए आशीर्वाद भी लिया, साथ ही उन्होंने गणपती बप्पा का गीत… देवा गणपती हमारे घर आ जाओ! लाल बाग के राजा को समर्पित किया. विनय आनंद बताते हैं कि मैं और कृष्णा, दोनों बप्पा के भक्त हैं और हम गणपती बप्पा की नियमित आराधना करते हैं
उल्लेखनीय है कि… फ्लाईग हॉर्सेस और 7 एजेवल्र्ड इंटरटेनमेंट ने संयुक्तरूप से… देवा गणपती हमारे घर आ जाओ! को प्रस्तुत किया है. इसके निर्माता विनय आनंद और रवि सिकंदर आनंद, निर्देशक नवीन वीके, कोरियोग्राफर ज्योति आनंद हैं, गीत-संगीत हीरू वासवानी का है तो आर्ट डायरेक्टर अनंत बाबूराव शिंदे हैं.

Related posts

I have missed Rajjo a lot : Kamna Pathak

BollywoodBazarGuide

सच्चे प्रेम की उंचाइया दर्शाने वाला गीत है माही वे!

BollywoodBazarGuide

HUL axes ‘fair’ from ‘Fair & Lovely’, Celebs Appreciates changing mindet

BollywoodBazarGuide

Leave a Comment