मुंबई. सूचना और प्रसारण मंत्रालय के ध्यान में यह बात आई है कि हिन्दी और क्षेत्रीय भाषा के अनेक टेलीविजन चैनल हिन्दी और क्षेत्रीय भाषा के टेलीविजन धारावाहिकों के कलाकार/आभार/शीर्षक केवल अंग्रेजी भाषा में दिखाते हैं. इस प्रक्रिया से ऐसे लोग टेलीविजन धारावाहिकों/कार्यक्रमों के कलाकारों के बारे में बहुमूल्य जानकारी प्राप्त करने से वंचित रह जाते हैं, जो केवल हिन्दीं और क्षेत्रीय भाषाएं जानते हैं.
देश के दर्शकों तक पहुंच बढ़ाने और उन्हें फायदा देने के लिए मंत्रालय ने सभी निजी उपग्रह टेलीविजन चैनलों को सलाह दी है कि वे हिन्दीष और क्षेत्रीय भाषाओं के टेलीविजन धारावाहिकों के कलाकार/आभार/शीर्षकों के बारे में जानकारी हिन्दी और उस क्षेत्र की भाषा में दिखाने के बारे में विचार करें.
Mumbai. It has come to the notice of Ministry of Information & Broadcasting that several Hindi and Regional Language TV channels display the castings/credits/titles of Hindi and Regional language TV serials only in English. This practise tends to deprive people versed with Hindi and Regional languages of the valuable information about casting of TV serials/programmes.
With a view to enhance outreach and benefit TV viewers of the country, the Ministry has advised all private satellite TV channels to consider displaying the castings/credits/titles of Hindi and Regional languages TV serials in the respective languages also.