शनिवार, 22 अप्रैल 2023, 06ः12 बजे से मेष राशि में गुरु का गोचर हो रहा है, करीब 13 माह मेष राशि में गोचर के दौरान गुरु महाराज विभिन्न राशिवालों को शुभाशुभ फल देंगे, जिनके लिए गुरु कारक हैं उनके शुभ फल में वृद्धि होगी, तो अशुभ फल में कमी होगी, गुरु सम होने पर गोचर के सापेक्ष फल प्राप्त होगा और गुरु अकारक होने पर शुभ फल में थोड़ी कमी होगी, गुरु का गोचर किन तीन राशियों को देगा सबसे ज्यादा फायदा, यह बताया इंटरनेशनल पेंडुलम डाउजिंग एक्सपर्ट राजीव सरदाना ने…. 1- तुला (रा, री, रू, रे, रो, ता, ती, तू, ते) 2- धनु (ये, यो, भा, भी, भू, धा, फा, ढा, भे) 3- मिथुन (का, की, कू, घ, ङ, छ, के, को, ह)