Image default
Uncategorized

श्रीधर वत्सर…. एक शानदार प्रस्तुति है ब्रह्माण्ड पूजन-प्रार्थना!

मुंबई. प्रसिद्ध अभिनेता श्रीधर वत्सर का कहना है कि ब्रह्माण्ड पूजन-प्रार्थना एक शानदार प्रस्तुति है. श्रीधर ने हिंदी-गुजराती थियेटर से वर्ष 2001 से अपने अभिनय का सफर शुरू किया. उन्होंने अपने एक्टिंग करियर में परेश रावल, दिलीप जोशी, टिकू तलसानिया जैसे कई बेहतरीन कलाकारों के साथ अभिनय किया है. उनकी खास पहचान बनी सब टीवी के शो बालवीर और कृष्णाबेन खाखरावाला से, बालवीर में श्रीधर ने पचास से ज्यादा तरीके के किरदार निभाए हैं, जोकि लिम्का बुक ऑफ रिकार्ड्स में दर्ज है.
जाह्नवी कपूर-ईशान खट्टर के साथ दिखे एक्टर श्रीधर वत्सर फिल्म धड़क के बाद सुर्खियों में आ गए. इसमें वे ईशान के जिगरी दोस्त पुरुषोत्तम के रोल में नजर आए. श्रीधर की कॉमेडी ने लोगों को खूब प्रभावित किया. इसी कारण से जाह्नवी, ईशान, आशुतोष राणा जैसे एक्टरों के बीच वे अपनी मौजूदगी दर्ज करा पाए. धड़क, श्रीधर के करियर का टर्निंग प्वॉइंट साबित हुई है!

Related posts

इनसे मिलो…. पहली वागड़ी फिल्म तण वाटे के हीरो हैं- भंवर पंचाल!

BollywoodBazarGuide

Shweta Rohira: This year my Ganpati will come on a moon!

BollywoodBazarGuide

Bigg Boss 13: Dalljiet Kaur’s heart to heart with Rashami Desai….

BollywoodBazarGuide

Leave a Comment