Image default
City News

कोरोना महामारी के दौरान 400 फेस शील्ड प्रदान किये गए….

जोधपुर. कोरोना महामारी के इस दौर में डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ आदि की रक्षा हेतु रोटरी क्लब ऑफ जोधपुर राउंड टाउन और एडवोकेट पीसी सोलंकी द्वारा 300 फेस शील्ड मथुरा दास अस्पताल में प्रदान किये गए.
इस अवसर पर रोटरी क्लब राउंड टाउन के अध्यक्ष मयूर बाहेती, सचिव शुभम गुलेच्छा, लोकेश पटवा एवं मथुरा दास अस्पताल के मेडिकल विभाग के हेड डॉ. श्याम लाल माथुर, सुपरिटेंडेंट डॉ. एम के आसेरी, कोविड इंचार्ज डॉ. नवीन किशोरिया, यूनिट हेड डॉ. अरविंद जैन मौजूद थे.
इसके अलावा 100 फेस शील्ड उमेद अस्पताल में प्रदान किए गए जहां हेड डॉ. इंद्रा भाटी, सुपरिटेंडेंट डॉ. रंजना देसाई, पीडियाट्रिक हेड डॉ. अनुराग सिंह, डॉ. प्रमोद शर्मा एवं नर्सरी इंचार्ज ललिता सोलंकी मौजूद थे.
इस कार्य में डॉ. जेपी सोनी का मार्गदर्शन उल्लेखनीय रहा.

Related posts

डीग महोत्सव…. पर्यटन विभाग के कार्यक्रमों में राजस्थानी कलाकारों को दिया जायेगा अवसर!

BollywoodBazarGuide

कुछ स्मार्ट टिप्स लड़कियों के लिए!

BollywoodBazarGuide

सम्राट पृथ्वीराज के सम्मान से जुड़ा मामला बोम्बे हाईकोर्ट पहुंचा!

BollywoodBazarGuide

Leave a Comment