
यह भारतीय सेना पर युवाओं के प्रबल विश्वास की अभिव्यक्ति है, क्योंकि भारतीय सेना ने वह कर दिखाया है जिसने आतंकवादी नापाक इरादों को मुंहतोड़ जवाब दिया है.
खबर है कि… बालाकोट में जैश-ए-मुहम्मद के आतंकी अड्डों को तबाह करने के लिए पाकिस्तान में घुसकर की गई एयर स्ट्राइक से जुड़े सभी दस्तावेज केन्द्र सरकार को सौंप दिए गए हैं. इनमें एयर स्ट्राइक की तस्वीरें भी शामिल हैं, जिसने एयर स्ट्राइक की बेमिसाल कामयाबी पर मुहर लगा दी है.
जानया एंटरटेनमेंट एंड इवेंट्स की प्रस्तुति अटैक ओन टेरर, आतंकवाद को न केवल निर्भीक जवाब है, बल्कि चेतावनी भी है कि समय रहते अपनी नापाक हरकतों से आतंकवादी बाज आ जाएं, वरना उन्हें अपनी हर गलती पर बहुत पछतावा होगा.
रोहित जुनेजा निर्देशित अटैक ओन टेरर की शानदार प्रस्तुति रिदम सनाढ्य और रोहित जुनेजा की है. इसकी एसोसिएट डायरेक्टर क्विंसी सनाढ्य, असिस्टेंट डायरेक्टर आर्या पांडे और गौरव चौधरी हैं. रोहित जुनेजा के इस कांसेप्ट को रिदम ने शब्दों में प्रस्तुत किया हैं. इसका बैकग्राउंड म्यूजिक अभिषेक सैनी का है, तो संपादन मिथलेश यादव ने किया है. डबिंग स्टूडियो- सागर देशमुख और विशेष आभार- सुशील कपूर का जताया गया है.
अटैक ओन टेरर… युवाओं की भावनाओं की शानदार अभिव्यक्ति है, जो युवाओं के जोश का प्रतिनिधित्व तो करती ही है और युवाओं में नया जोश भी जगाती है…
https://www.youtube.
com/watch?v=Hk4zRReO6JA&feature=youtu.be
